ब्रिटेन: Brexit पोल के बाद भारतीय मूल की पत्रकार पर नस्लीय टिप्पणी

ब्रेक्सिट पोल पर खबर देने वाली भारतीय मूल की पत्रकार को दक्षिणी इंग्लैंड में उसके गृहनगर की सड़कों पर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
BREXIT रेफरेंडम पर रिपोर्टिंग करने वाली भारतीय मूल की पत्रकार पर नस्लीय टिप्पणी BREXIT रेफरेंडम पर रिपोर्टिंग करने वाली भारतीय मूल की पत्रकार पर नस्लीय टिप्पणी

सबा नाज़

  • लंदन,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

ब्रेक्सिट पोल पर खबर देने वाली भारतीय मूल की पत्रकार को दक्षिणी इंग्लैंड में उसके गृहनगर की सड़कों पर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक भारतीय मूल की पत्रकार सीमा कोटेचा जब 23 जून के रेफरेंडम पर रिपोर्टिंग कर रही थी तब उनपर अभद्र टिप्पणी की गई.

पत्रकार को 'पाकी' कहकर पुकारा
दक्षिणी इंग्लैंड के बेसिंगस्टोक इलाके में उनको किसी ने 'पाकी' कहा. ये इंग्लैंड में दक्षिण एशियाई मूल के प्रवासियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नस्लीय शब्द है.

Advertisement

80 के दशक के बाद सुना जातिवादी शब्द
महिला पत्रकार ने बाद में एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा 'मुझे मेरे गृहनगर में पाकी कहा गया, मैंने ये शब्द 80 के दशक के बाद अब सुना.'

यूरोपियन संघ से बाहर होने के पक्ष में नतीजे
BREXIT यानी ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से एग्जिट होना. हाल ही में आए ऐतिहासिक रेफरेंडम में लोगों ने ब्रिटेन को यूरोपिय संघ से बाहर करने के पक्ष में मत दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement