छोटी बच्ची के साथ अश्लील हरकत, अमेरिका में गिरफ्तार हुआ भारतीय मूल का पायलट

अमेरिका में भारतीय मूल के एक पायलट को लैंडिंग के ठीक बाद विमान के कॉकपिट से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. विमान में सवार यात्रियों ने पायलट की गिरफ्तारी को हैरान करने वाला बताया. पायलट पर आरोप है कि उसने एक बच्ची के साथ अश्लीलता की है.

Advertisement
भारतीय मूल के 34 वर्षीय पायलट को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है भारतीय मूल के 34 वर्षीय पायलट को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के एक पायलट को एक बच्ची के खिलाफ कथित यौन अपराधों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पायलट डेल्टा एयरलाइंस का है जिसे सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. 34 साल का आरोपी रुस्तम भगवागर फ्लोरिडा का निवासी है और उसे उसी विमान से गिरफ्तार किया गया जिसमें वो को-पायलट था.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ के जांच विभाग के जासूसों ने बाल यौन शोषण की एक रिपोर्ट मिलने के बाद अप्रैल 2025 में इस मामले पर काम करना शुरू किया था. इसके बाद, भगवागर के लिए Ramey में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. जांच के दौरान पता चला कि भगवागर एक कमर्शियल एयरलाइन डेल्टा एयरलाइंस में पायलट है.

अधिकारियों को पता चला कि भगवागर को शनिवार, 26 जुलाई की शाम को सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. जिस बोइंग 757-300 विमान में वो को-पायलट था, वो मिनियापोलिस से आने वाली डेल्टा फ्लाइट 2809 थी जो घने कोहरे के कारण देरी से रात लगभग 9.35 बजे उतरी. इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने पायलट की गिरफ्तारी कर ली.

विमान में सवार यात्रियों ने पायलट की गिरफ्तारी को हैरान करने वाला बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पायलट को गिरफ्तार करने के लिए होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन के कर्मचारी और एयर मार्शल आए थे जो विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद ही उसमें सवार हो गए.

Advertisement

यात्रियों ने और क्या बताया?

कम से कम 10 सशस्त्र अधिकारी विमान के कॉरिडोर से होते हुए कॉकपिट में घुस गए, जहां उन्होंने हैरान यात्रियों के सामने भगवागर को गिरफ्तार कर लिया.

एक यात्री ने सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को ईमेल के जरिए बताया, 'वे (अधिकारी) कॉकपिट में घुस गए, को-पायलट को हथकड़ी लगाई, उसे कॉरिडोर से ले गए और दरवाजों से उसे विमान से उतार दिया.'

भगवागर पर क्या है आरोप है कि उसने 10 साल से कम उम्र की एक बच्ची के साथ पांच बार मौखिक संभोग किया है. इस मामले में उसे मार्टिनेज डिटेंशन फैसिलिटी में रखा गया है. उसे 50 लाख डॉलर की जमानत पर रखा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement