'भारत को नीचा दिखाकर चीन की तारीफ की...', राहुल गांधी पर जयशंकर का तीखा हमला

India Today Conclave 2023: एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने विदेशी धरती पर जाकर भारत को नीचा दिखाया है. जयशंकर ने कहा कि राहुल ने भारत की तुलना चीन से करते हुए उसे हर संभव तरीके से कमतर दिखाने की कोशिश की है.

Advertisement
India Today Conclave में विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है India Today Conclave में विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

India Today Conclave 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने सेशन के दौरान कैंब्रिज में राहुल गांधी की चीन वाली टिप्पणी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर चीन का तारीफ की और भारत को कमतर दिखाने की कोशिश की. उन्होंने कैंब्रिज में राहुल गांधी की चीन पर टिप्पणियों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि एक भारतीय होने के नाते उन्हें बेहद दुख होता है, जब कोई भारत को खारिज करते हुए चीन की प्रशंसा करता है.

Advertisement

जयशंकर ने कहा, 'जब राहुल गांधी चीन के बारे में बात कर रहे थे तो जानते हैं, उनके दिमाग में कौन सा एक शब्द आया?- सद्भाव. उनका चीन के लिए एक शब्द सद्भाव है और भारत के लिए एक शब्द कलह है. वो चीन की तारीफ करते हुए कह रहे थे कि कैसे चीन सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता बन गया है और ये बात सही भी है. लेकिन जब बात भारत में उत्पादन की आती है, उन्होंने हर संभव तरीके से इसे कमतर दिखाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया सफल नहीं रहा है. हमने जब कोवैक्सीन बनाया तब भी कांग्रेस ने कहा कि कोवैक्सीन काम नहीं कर रहा.'

'दूसरे देशों की तारीफ करें, लेकिन अपने देश को नीचा दिखाने की कीमत पर नहीं'

जयशंकर ने आगे कहा, 'आप दूसरे देशों की तरक्की का तर्कपूर्ण मूल्यांकन कर सकते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन अपने देश को नीचा दिखाकर किसी देश की तरक्की की बात करना...आप कहते हैं, हम चीन से डरे हुए हैं....मैं आपसे पूछता हूं क्यों कोई इस तरह से देश को मनोबल को कम कर रहा है.'

Advertisement

राहुल गांधी ने कैंब्रिज के अपने भाषण में चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की तारीफ थी जिस पर जयशंकर ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपने उसी भाषण में कहा था कि चीन का बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव तेजी से आगे बढ़ रहा है. चीन के यह प्रोजेक्ट पीओके से होकर गुजरता है. यह हमारी राष्ट्र्रीय अखंडता और संप्रभुता पर हमला करता है, क्या राहुल इस बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते थे?  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement