'पाकिस्तान इसका जवाब देगा...', वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बिलबिलाया PAK

भारतीय वायु सेना ने आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के मकसद से पाकिस्तान में 9 प्रमुख टेरर लोकेशन पर एयर स्ट्राइक की है. इन स्ट्राइक्स पर पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारतीय वायु सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से भारतीय हवाई सीमा के भीतर से की गई थी. DG-ISPR ने एक बयान में कहा कि "पाकिस्तान इसका जवाब देगा."

Advertisement
लड़ाकू विमान (फाइल फोटो) लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:30 AM IST

भारतीय वायु सेना ने आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के मकसद से पाकिस्तान में 9 प्रमुख टेरर लोकेशन पर एयर स्ट्राइक की है. इन स्ट्राइक्स पर पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारतीय वायु सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से भारतीय हवाई सीमा के भीतर से की गई थी. DG-ISPR ने एक बयान में कहा कि "पाकिस्तान इसका जवाब देगा."

Advertisement

DG-ISPR ने एक बयान में कहा, "भारत ने हवा से तीन स्थानों पर स्ट्राइक की है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया है." ISPR ने कहा, "पाकिस्तान वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं. सभी हमले भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं."

यह भी पढ़ें: Airstrike in Pakistan: भारत ने लिया पहलगाम का बदला... पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

वायु सेना के एयर स्ट्राइक पर ISPR ने कहा, "पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. इसका जवाब दिया जाएगा." ISPR ने बयान में कहा, "भारत की अस्थायी खुशी की जगह स्थायी दुख ले लेगा."

वायु सेना की स्ट्राइक पर भारत का आधिकारिक बयान

आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने कहा है कि न्याय किया गया है. भारतीय सेना ने कहा, "न्याय हुआ. जय हिंद."  वायु सेना के बाद जारी बयान में कहा गया है कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम के बदले में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

9 लोकशन पर वायु सेना ने किया स्ट्राइक

पीआईबी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कुल मिलाकर 9 लोकेशन को इस स्ट्राइक में निशाना बनाया गया है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ये स्ट्राइक टेरर लोकेशन पर की गई है, और इस दौरान किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement