अमेरिका को जवाब देने के लिए भारत ने किया था ये फैसला, अब लिया वापस

भारत जी-20 की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आ रहे हैं. उनके आने से पहले भारत ने ऐसा काम किया है जिससे अमेरिका खुश हो गया है. भारत के इस कदम से यहां के लोगों को भी फायदा होने वाला है.

Advertisement
जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं (Photo- Reuters) जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत आने से पहले भारत-अमेरिका व्यापार में एक बड़ी प्रगति देखने को मिली है. भारत ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बादाम, सेब, अखरोट और दाल जैसे कुछ अमेरिकी सामानों के आयात पर लगाए गए सीमा शुल्क को हटा दिया है और यह 6 सितंबर से ही लागू भी हो गया है. 

Advertisement

भारत ने इन अमेरिकी सामानों पर सीमा शुल्क एक जवाबी कार्रवाई के तहत लगाया था. दरअसल अमेरिका के तत्कालीन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने साल 2019 में स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर सीमा शुल्क को बढ़ा दिया था जिसके जवाब में भारत ने जून 2019 में 28 अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था.

लेकिन पांच सितबंर को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि सार्वजनिक हित में कुछ टैरिफ बढ़ोतरी को हटा दिया गया है.

द हिंदू से बात करते हुए केपीएमजी पार्टनर और अप्रत्यक्ष कर प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा, 'अमेरिका से निर्यात होने वाले कुछ सामानों के लिए निर्धारित जवाबी शुल्क अब हटा दिया गया है. इन उत्पादों में चना, दाल (मसूर), बादाम, अखरोट (खोल वाले) और सेब शामिल हैं.'

जून 2019 में भारत ने अमेरिकी अखरोट पर आयात शुल्क 30% से बढ़ाकर 120% कर दिया था, जबकि चना, चना और मसूर दाल पर शुल्क 30% से बढ़ाकर 70% कर दिया गया था.

Advertisement

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान बनी थी सहमति

जून 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के स्टेट विजिट पर गए थे तब राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यापार के मुद्दों पर अहम चर्चा हुई थी. दोनों पक्ष विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में लंबित छह द्विपक्षीय व्यापार विवादों को हल करने और अमेरिकी उत्पादों, अखरोट, बादाम सेब आदि पर जवाबी टैरिफ बढ़ोतरी को कम करने पर सहमत हुए थे.

अमेरिका-भारत के इस कदम का बादाम बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया (ABC) ने एक बयान में स्वागत किया. बोर्ड ने कहा कि सीमा शुल्क हटाने के बाद भारत में उनके छिलके वाले बादाम शिपमेंट पर आयात शुल्क अब 35 रुपये प्रति किलोग्राम और बिना छिलके वाले बादाम पर 100 रुयपा प्रति किलोग्राम हो जाएगा. 6 सितंबर से पहले छिलके वाले बादाम पर भारत ने 41 रुपये प्रति किलोग्राम और बिना छिलके वाले बादाम पर 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक टैरिफ बढ़ा दिया था.

एबीसी में तकनीकी और नियामक मामलों की उपाध्यक्ष जूली एडम्स ने कहा, 'हम जवाबी सीमा शुल्क हटाए जाने से बहुत खुश हैं, जिससे भारत में मांग बढ़ाने और वहां इनकी महंगाई कम करने में मदद मिलेगी.'

एडम्स ने कहा, 'बादाम उद्योग भारत में कैलिफोर्निया बादाम के निर्यात की मुश्किलों को कम करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है. भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार है. हम निर्यात के रास्ते में आ रही सीमा शुल्क और तकनीकी मुश्किलों की स्थिति में सुधार के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं.'

Advertisement

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. 2021-22 में जहां द्विपक्षीय व्यापार 119.5 अरब डॉलर था वहीं, 2022-23 में यह बढ़कर 128.8 अरब डॉलर हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement