बीच आसमान में फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा शख्स, महिला क्रू के साथ की अश्लील हरकत

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जर्सी के एरिक निकोलस गैपको (26 ) सिएटल से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार थे. जब प्लेन बीच आसमान में था, इस दौरान ही वह अजीब व्यवहार करने लगे. गैपको ने अपनी शर्ट उतारी और एक फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज कर दिया. इतना ही नहीं गैपको कैबिन क्रू के साथ संबंध बनाने की इच्छा भी व्यक्त करने लगा.

Advertisement
फ्लाइट में यात्री के हंगामा करने के बाद उसे इस तरह संभाला गया. फ्लाइट में यात्री के हंगामा करने के बाद उसे इस तरह संभाला गया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

अमेरिका के न्यूजर्सी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट में एक शख्स ने कैबिन क्रू के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं यात्री ने उड़ती फ्लाइट में प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जर्सी के एरिक निकोलस गैपको (26 ) सिएटल से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार थे. जब प्लेन बीच आसमान में था, इस दौरान ही वह अजीब व्यवहार करने लगे. गैपको ने अपनी शर्ट उतारी और एक फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज कर दिया. इतना ही नहीं गैपको कैबिन क्रू के साथ संबंध बनाने की इच्छा भी व्यक्त करने लगा. 

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि गैपको काफी आक्रामक तरीके से पेश आ रहा है. इसके विपरीत फ्लाइट क्रू के सदस्य उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गैपको चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है. वह जोर-जोर से चीखकर कह रहा है,'मैं समझदार हूं! मैं समझदार हूं!' एक दूसरे वीडियो में गैपको लोगों से कह रहा है कि वे लोग उसे चोट पहुंचान की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में आगे नजर आता है कि कुछ लोगों का ग्रुप बाथरूम के आसपास इकट्ठा हो गया है और गैपको ने खुद को अंदर से बंद कर लिया है.

हंगामा बढ़ने के बाद गैपको को काबू करने के लिए कैबिन क्रू के साथ- साथ यात्री भी आगे आए. उन्होंने इस मामले को अपने हाथों में लेते हुए गैपको के हाथ और पैर लचीली रस्सियों से बांध दिए. एक दूसरे वीडियो में शर्टलेस गैपको को उसके हाथ बंधे हुए गलियारे से नीचे ले जाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

इस हंगामे के बाद विमान को साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ले जाया गया. यहां लैंडिंग के बाद गैपको को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसने एयरपोर्ट पर भी अपना अभद्र व्यवहार जारी रखा, उसने हिरासत कक्ष का कांच का दरवाजा भी तोड़ दिया.

फ्लाइट क्रू के साथ हस्तक्षेप करने और विमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के आरोपों के अलावा गैपको पर जेल को नुकसान पहुंचाने और एक अधिकारी पर हमला करने का भी आरोप है. अभियोक्ताओं का आरोप है कि गैपको ने उड़ान से पहले लगभग 10 मारियुआना खाद्य पदार्थ खाए थे. उसने एक दूसरे यात्री को भी गोलियां देने की कोशिश की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement