पाकिस्तानः सियासी संकट में घिरे इमरान खान ने चले तुरुप के 3 पत्ते, ऐसे भंग करवाई असेंबली

Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तान अब चुनावों की ओर बढ़ गया है. नेशनल असेंबली भंग हो गई है. लेकिन पाकिस्तान की राजनीति को इस मोड़ तक लाने में इमरान खान ने तुरुप के 3 पत्तों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • राष्ट्रपति ने भंग की संसद, 90 दिन में चुनाव
  • पाकिस्तान में पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव

Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तान में रविवार की सुबह से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. आज संसद में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. लेकिन राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को ही भंग कर दिया. बता दें कि अब पाकिस्तान चुनाव की ओर बढ़ गया है.  

कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 3 तुरुप के पत्ते चल दिए हैं, इतना ही नहीं, इमरान ने विपक्ष को लेकर भी कहा कि यहां क्या होने वाला है इसका विपक्ष को अंदाजा ही नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने 3 तुरुप के पत्ते फेंके. जिसमें उन्होंने विदेशी साजिश को हथियार बनाया है. दूसरा बिना वोटिंग के ही अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. और तीसरा तुरुप का पत्ता उन्होंने ये चला कि संसद भंग करने की सिफारिश की. 

इमरान खान का आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव बाहरी मुल्क की साजिश थी. ये बात पाकिस्तान के एंबेसडर ने अमेरिका में भी कही है. वहीं इमरान खान के खिलाफ आज रविवार को वोटिंग होनी थी. लेकिन सरकार बनाने के लिए 172 का जादुई आंकड़ा छूना इमरान के लिए आसान नहीं था, इसी बीच बिना वोटिंग के ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.

वहीं रविवार को इमरान खान नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचे. लिहाजा डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने पीएम इमरान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. तभी इमरान खान ने राष्ट्रपति से सिफारिश की कि नेशनल असेंबली को भंग कर दिया जाए और देश में फिर से चुनाव कराए जाएं. इमरान खान की सिफारिश के आधा घंटे के भीतर ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद भंग कर दी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement