Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तान में रविवार की सुबह से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. आज संसद में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. लेकिन राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को ही भंग कर दिया. बता दें कि अब पाकिस्तान चुनाव की ओर बढ़ गया है.
कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 3 तुरुप के पत्ते चल दिए हैं, इतना ही नहीं, इमरान ने विपक्ष को लेकर भी कहा कि यहां क्या होने वाला है इसका विपक्ष को अंदाजा ही नहीं है.
बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने 3 तुरुप के पत्ते फेंके. जिसमें उन्होंने विदेशी साजिश को हथियार बनाया है. दूसरा बिना वोटिंग के ही अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. और तीसरा तुरुप का पत्ता उन्होंने ये चला कि संसद भंग करने की सिफारिश की.
इमरान खान का आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव बाहरी मुल्क की साजिश थी. ये बात पाकिस्तान के एंबेसडर ने अमेरिका में भी कही है. वहीं इमरान खान के खिलाफ आज रविवार को वोटिंग होनी थी. लेकिन सरकार बनाने के लिए 172 का जादुई आंकड़ा छूना इमरान के लिए आसान नहीं था, इसी बीच बिना वोटिंग के ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.
वहीं रविवार को इमरान खान नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचे. लिहाजा डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने पीएम इमरान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. तभी इमरान खान ने राष्ट्रपति से सिफारिश की कि नेशनल असेंबली को भंग कर दिया जाए और देश में फिर से चुनाव कराए जाएं. इमरान खान की सिफारिश के आधा घंटे के भीतर ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद भंग कर दी.
aajtak.in