जेल में अंधे हो सकते हैं इमरान खान! PTI का दावा- तुरंत इलाज नहीं मिला तो...

इमरान खान की पार्टी का कहना है कि खान को उनकी पसंद के किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. इसके साथ ही परिवार और करीबी लोगों से बिना रोक-टोक मिलने की अनुमति देने की मांग भी की है.

Advertisement
इमरान खान को लेकर उनकी पार्टी ने जताई चिंता (Photo: PTI) इमरान खान को लेकर उनकी पार्टी ने जताई चिंता (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बुधवार को अदियाला जेल में सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने जांच की. यह जांच उनकी पार्टी द्वारा उनकी आंखों से जुड़ी बीमारी को लेकर चिंता जताए जाने के बाद की गई. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) के डॉक्टरों की टीम ने अदियाला जेल में इमरान ख़ान का मेडिकल चेकअप किया है. अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही खान की बीमारी या संक्रमण को सार्वजनिक किया जाएगा.

बता दें कि 73 साल के इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे हैं. इससे एक दिन पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने दावा किया था कि इमरान खान की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ओक्लूज़न (CRVO) का पता चला है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें रेटिना की नस में अवरोध हो जाता है. अगर समय पर और सही तरीके से इलाज न किया जाए तो इससे आंखों की रोशनी को स्थायी नुकसान पहुंचने का गंभीर खतरा रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement