सरकार बचाने के लिए इमरान खान ले रहे 'पैगंबर' का सहारा, विदेशों पर लगाया ये आरोप

इमरान खान ने कहा है कि विदेशी ताकतें उनकी सरकार को गिराना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के खिलाफ विदेशी पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है. इमरान खान ने इसी बीच अपनी सरकार को बचाने के लिए पैगंबर की शिक्षाओं का हवाला दिया है.

Advertisement
इमरान खान ने कहा है कि विदेशी साजिश के तहत पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता पैदा की जा रही है (Photo- AFP) इमरान खान ने कहा है कि विदेशी साजिश के तहत पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता पैदा की जा रही है (Photo- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • कभी भी जा सकती है इमरान खान की कुर्सी
  • पाकिस्तान में विदेशी साजिश का लगाया आरोप
  • दिया पैगंबर का उदाहरण

पाकिस्तान में विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए कमर कस ली है. नेशनल एसेंबली में उनके खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. इसी बीच खान ने तहरीक-ए इंसाफ पार्टी की खातिर जनता का समर्थन जुटाने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में एक विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में इमरान खान ने बिना किसी देश का नाम लिए आरोप लगाया कि बाहरी ताकतें उनकी सरकार को हटाने, देश और उसकी अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की साजिश रच रही हैं.

Advertisement

इमरान खान ने रैली के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं का उदाहरण भी दिया.

इमरान खान ने रैली के दौरान कहा, 'पाकिस्तान में सरकार बदलने की कोशिश में विदेशी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारे लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ लोग हमारे खिलाफ विदेशी पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमें पता है कि किन-किन जगहों से, बाहर से हम पर दबाव डालने को कोशिश की जा रही है...हमें पता है.'

इमरान खान ने आगे कहा, 'हमें लिखकर धमकी दी जा रही है. हम देश के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. विदेशों से हमारी विदेश नीति को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. हम महीनों से इस साजिश के बारे में जानते हैं. हम उन लोगों के बारे में भी जानते हैं जिन्होंने इन लोगों (पाकिस्तान के विपक्षी दलों) को इकट्ठा किया है लेकिन समय बदल गया है. यह जुल्फिकार अली भुट्टो का युग नहीं है.'

Advertisement

रैली में खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये सोशल मीडिया का जमाना है. कुछ भी छुपाया नहीं जा सकता. हम किसी की तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे. हम सभी के साथ दोस्ती करेंगे लेकिन हम खुद को किसी के सामने सौंप नहीं सकते.'

इमरान खान ने पेश किया सबूत

इमरान खान ने इसके बाद एक पत्र निकालकर हवा में लहराते हुए कहा, 'मैं इल्जामात नहीं लगा रहा. मेरे पास जो खत है, वो सबूत है. मैं आपके सामने पाकिस्तान की आजादी का मामला रख रहा हूं. मेरे पास खत है और मैं इस पत्र पर शक करने वाले किसी भी व्यक्ति को चुनौती देना चाहता हूं. मैं उन्हें रिकॉर्ड से बाहर बुलाऊंगा. हमें तय करना होगा कि हम कितने समय तक ऐसे रहना चाहते हैं. हमें धमकियां मिल रही हैं. विदेशी साजिश के बारे में कई बातें हैं जो बहुत जल्द आप सबको बताई जाएगी.'

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर विदेशों से साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'देश जानना चाहता है कि लंदन में बैठा आदमी किससे मिल रहा है और पाकिस्तान के ये लोग किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? मेरे पास जो सबूत हैं, उनके बारे में आपको बता रहा हूं. मैं इस बारे में अधिक खुलकर नहीं बता सकता क्योंकि मुझे अपने देश के हितों की रक्षा करनी है. मैं अपने देश को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज के बारे में बात नहीं करता. मैं किसी से डरता नहीं लेकिन मुझे पाकिस्तान के हितों की परवाह है.'

Advertisement

मुश्किल में फंसे इमरान खान ने लिया पैगंबर का सहारा

इमरान खान ने रैली के दौरान पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने 'धर्मयुद्ध' को पवित्र पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं से जोड़ा. उन्होंने कहा, 'हमारे पैगंबर ने भी कानून की सर्वोच्चता पर जोर दिया था. मेरे पैगंबर ने मुझे समझाया है कि जब आप गरीबों पर अधिक बोझ देते हैं और अमीरों को छूट देते तो देश का विनाश हो जाता है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement