इमरान खान ने पूरे पाकिस्तान में 'सुसाइड बम' लगा दिए थे, पूर्व पीएम अब्बासी का बयान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी ने वित्तीय गड़बड़ी के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया और कहा कि इमरान ने देश से किए वादों को तोड़ दिया है.

Advertisement
अब्बासी ने इमरान खान पर गंभीर आराेप लगाए. अब्बासी ने इमरान खान पर गंभीर आराेप लगाए.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST
  • अब्बासी ने इमरान के फैसलों को 'सुसाइड बम' की तरह बताया
  • कहा- इमरान ने भ्रष्ट नीतियों के कारण देश को संकट में डाल दिया

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को लेकर बड़ा दावा किया है. अब्बासी ने इमरान खान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सौदे के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इमरान के दोषपूर्ण फैसलों को पाकिस्तान के लिए 'सुसाइड बम' की तरह बताया.

पीएमएल-एन के नेता अब्बासी ने ट्वीट किया और कहा कि PTI ने पूरे देश में आत्मघाती बम धमाकों को अंजाम दिया है. उन्होंने पिछले महीने जो निर्णय लिए, साथ ही जिस तरह से उन्होंने IMF सौदे का उल्लंघन किया, वह देश के खिलाफ आत्मघाती हमले की तरह थे. 

Advertisement

इमरान खान ने मुल्क को संकट में डाल दिया

पूर्व पीएम अब्बासी ने वित्तीय गड़बड़ी के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया और कहा कि इमरान ने देश से किए वादों को तोड़ दिया है. इमरान ने अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण देश को संकट में डाल दिया है. अब्बासी ने पाकिस्तान के लोगों से बिना किसी से डरे संकट से निपटने की अपील की.

इमरान सरकार पर लगा रहे गंभीर आरोप

बता दें कि सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार विपक्ष और अमेरिका तक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इमरान खान ने एक रैली में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भ्रष्ट करार दिया था. इमरान का कहना था कि अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया. उन्होंने शहबाज शरीफ पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान के लोग 'आयतित सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

तो इमरान को अरेस्ट कर लिया जाएगा...

हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "इमरान खान को इस्लामाबाद की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गृह मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान की जमानत अवधि खत्म होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दंगा, राजद्रोह, अराजकता आदि शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement