इमरान खान पर गोली चलाई फिर हाथ छुड़ाकर भागा... सामने आया हमलावर का Video

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला हुआ है. इस हमले में उनके पैर पर गोली लगी है. हमलावर का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह गोली चलाकर वहां से भागता दिख रहा है. इस दौरान एक शख्स उसे पकड़ने की कोशिश भी करता है.

Advertisement
इमरान खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर इमरान खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. हमले में इमरान खान जख्मी हुए हैं. उनके पैर में गोली लगी है, फिलहाल उनको खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमले में एक शख्स की मौत हुई है, वहीं कुल 9 लोग जख्मी हैं.

इस बीच एक फोटो भी सामने आया है, इसमें एक शख्स बंदूक के साथ दिख रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह वह शख्स है जिसने रैली में गोलीबारी की.

Advertisement

सामने आया इमरान पर हमला करने वाले का वीडियो

पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY News के मुताबिक, हमलावर ने सड़क पर खड़े होकर कंटेनर की तरफ निशाने करके गोली चलाई थी, जिसपर इमरान खान खड़े थे. लेकिन उसी दौरान पीछे से एक शख्स उस बंदूकधारी का हाथ पकड़ लेता है. फिर बंदूकधारी हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगता है. खबरों के मुताबिक, इस दौरान हमलावर का निशाना चूक जाता है और गोली इमरान के पैर में लगती है. लेकिन वह शख्स हमलावर को पकड़ने में कामयाब होता है.

हमलावर को पकड़ने वाले शख्स का इमरान के समर्थकों ने धन्यवाद किया है. इस दौरान उसको लोगों ने कंधों पर उठा लिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

हमले पर हो रहे अलग-अलग दावे

इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान के नेताओं के अभी अलग-अलग बयान आ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि हमलावर रैली में AK-47 बंदूक लेकर आया था. हालांकि, बाद में सामने आए वीडियो में ऐसा कुछ दिखा नहीं है. हमले में इमरान खान को कितनी गोलियां लगीं इसपर भी अभी कुछ साफ कहा नहीं जा सकता है. PTI पार्टी के इमरान इस्माइल के मुताबिक, इमरान खान को पैर में तीन से चार गोलियां लगी हैं.

Advertisement

देखें हमले का वीडियो- 

 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर यह हमला पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ. इस दौरान इमरान खान अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आजादी मार्च में हिस्सा ले रहे थे. यह आजादी मार्च 29 अक्टूबर 2022 को लाहौर के लिबर्टी चौक से शुरू हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement