US Elections 2024: ट्रंप के कपड़ा फाड़ू फैन बने हल्क होगान, भरी सभा में किया ऐसा काम, सब खड़े होकर बजाने लगे ताली

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व रेसलर हल्क होगान ने ट्रंप को अमेरिका का रियल हीरो बताते हुए कहा कि आइए, एक बार फिर ट्रंप के जरिए अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं. इतना कहते ही उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर टीशर्ट फाड़ दी.

Advertisement
हल्क होगान और डोनाल्ड ट्रंप हल्क होगान और डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

अमेरिका के मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ में WWE के पूर्व रेसलर हल्क होगान (Hulk Hogan) भी मौजूद थे. उन्होंने ट्रंप के समर्थन में मंच से अपनी बात रखी. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सब खड़े होकर ताली बजाने लगे.

हल्क होगान (70) ने अपने चिर परिचित हल्कमैनिया (Hulkamania) अंदाज में ट्रंप और उनके समर्थकों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ये लोग अमेरिका की गाड़ी को वापस पटरी पर लेकर आएंगे.  

Advertisement

होगान का असली नाम टेरी बोलिया (Terry Bollea) है. उन्होंने ट्रंप को मिले इस अपार समर्थन के लिए समर्थकों का आभार जताया. होगान ने ट्रंप को अमेरिका का रियल हीरो बताते हुए कहा कि आइए, एक बार फिर ट्रंप के जरिए अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं. इतना कहते ही उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर टीशर्ट फाड़ दी.

जब टीशर्ट फाड़कर दिखाया नाम...

ट्रंप की तारीफ करते हुए हल्क होगान ने एक पौराणिक कथा से मिलते-जुलते अंदाज में टीशर्ट फाड़ दी. उन्होंने टीशर्ट के अंदर एक और टीशर्ट पहनी हुई थी, जिस पर ट्रंप और वेंस का नाम लिखा हुआ था. उनके ऐसा करते ही ट्रंप सहित वहां मौजूद सभी लोगों ने होगान को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इस दौरान ट्रंप बेहद खुश नजर आए और होगान के लिए तालियां बजाने लगे.

ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकारी

Advertisement

अमेरिका के मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज से चार महीने बाद हम बेहतरीन जीत हासिल करेंगे. मैं आधे अमेरिका का नहीं बल्कि पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने जा रहा हूं. इसलिए आज पूरे विश्वास और गर्व के साथ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकार करता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास, ताकत और उम्मीद के संदेश के साथ आज आपके सामने खड़ा हूं. हम शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं और अगले चार साल बेहतरीन होने जा रहे हैं. हम मिलकर देश के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और वर्ग की सुरक्षा, समृद्धि और आजादी के नए युग की शुरुआत करेंगे. हमारे समाज में विभाजन और असहमति के इन जख्मों को जल्द भरना होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement