'भजन बंद नहीं किया तो...', ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर को मिली धमकी

मेलबर्न में काली माता मंदिर के एक पुजारिन को धमकी दी गई कि या तो भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पंजाबी में बोल रहे शख्स ने मंदिर में चार मार्च को होने वाले भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की बढ़ती घटनाओं के बाद अब एक और हिंदू मंदिर को निशाने पर लिया गया है. मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर की पुजारिन को धमकी दी गई है. 

ऑस्ट्रेलियन टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में काली माता मंदिर के एक पुजारिन को मंगलवार को धमकी दी गई कि या तो भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की पुजारिन को धमकी देने वाला शख्स पंजाबी में बोल रहा था. मंदिर की पुजारिन भावना ने कहा कि उसे मंगलवार को नो कॉलर आईडी से फोन आया था. पंजाबी में बोल रहे शख्स ने चार मार्च को होने वाले भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी. उसने कहा कि भजन गाने वाला शख्स कट्टर हिंदू है, जिसने आने पर बवाल होगा.

बता दें कि चार मार्च को इस मंदिर में एक भजन कार्यक्रम का आयोजन होना है, जहां एक गायक भजन गाने वाला था. पुजारिन भावना के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि क्या तुम्हें पता है वह गायक कट्टर हिंदू है. अगर वह आया तो मंदिर में पंगा हो जाएगा. 

भावना ने बताया कि मैंने उससे मिन्नत की कि भाई जी यह मां काली का मंदिर है, यहां तक कि गुरु महाराज (गुरु गोविंद सिंह) भी यहां प्रार्थना करते थे. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी ऑस्ट्रेलिया में तीन मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. इसके पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement