हिज्बुल्लाह ने इजरायल बॉर्डर के अंदर तक बना रखी थी सुरंग, IDF ने किया तबाह

इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने करीब दो साल पहले सुरंग का निर्माण शुरू किया था और इसे IDF ने तुरंत पहचान लिया था. सेना का कहना है कि वह सुरंग के निर्माण के दौरान उस पर नजर रखना चाहती थी, बजाय इसके कि हिज्बुल्लाह को यह बताए कि उसके पास भूमिगत मार्ग की खुफिया जानकारी है.

Advertisement
इजरायली सेना ने तबाह किया हिज्बुल्लाह की सुरंग (फाइल फोटो/IDF) इजरायली सेना ने तबाह किया हिज्बुल्लाह की सुरंग (फाइल फोटो/IDF)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

इजरायल (Israel) की सेना ने ऐलान किया कि उसने लेबनान से इजरायली इलाके में कई मीटर तक घुसने वाली एक हिज्बुल्लाह सुरंग को ध्वस्त कर दिया है. IDF के मुताबिक, 20 मीटर लंबी सुरंग का इजरायली क्षेत्र में कोई निकास नहीं था और इसका रास्ता बॉर्डर के पश्चिमी इलाके में, लेबनानी गांव मरवाहिन के पास, इजरायली समुदाय जारिट के ठीक सामने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लू लाइन को लगभग 10 मीटर पार करता था.

Advertisement

सेना का कहना है कि सुरंग से कभी भी किसी शहर को कोई खतरा नहीं था.

इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने करीब दो साल पहले सुरंग का निर्माण शुरू किया था और इसे IDF ने तुरंत पहचान लिया था. सेना का कहना है कि वह सुरंग के निर्माण के दौरान उस पर नजर रखना चाहती थी, बजाय इसके कि हिज्बुल्लाह को यह बताए कि उसके पास भूमिगत मार्ग की खुफिया जानकारी है.

'सुरंग में मिले हथियार'

Times of Israel के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में कई महीने पहले छापे के दौरान कमांडो द्वारा सुरंग का पता लगाया गया था. हालांकि सेना ने जोर देकर कहा कि यह पहले से ही IDF को पता था और इस इलाके पर उसका पूरा कंट्रोल था. सेना का कहना है कि सैनिकों ने सुरंग की तलाशी ली और अंदर विस्फोटक और एंटी-टैंक मिसाइलों सहित हथियार पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल की ताकत हैं ये बम और मिसाइल...जानें कौन से हथियार हैं ज्यादा आक्रामक

अब जब आईडीएफ दक्षिणी लेबनान में बड़ी ताकतों के साथ काम कर रहा है, तो उसका कहना है कि उसने सुरंग को ध्वस्त करने का काम किया. आईडीएफ के मुताबिक, लेबनान से इजरायल में प्रवेश करने वाली कोई अन्य ज्ञात सुरंग नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement