शेख हसीना युग के बाद अब पाक कलाकारों की ओर झुकता बांग्लादेश, राहत फतेह अली खान ढाका में करेंगे परफॉर्म

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बाद बदलती सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है. ढाका में 21 दिसंबर को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की परफॉर्मेंस इस बदलाव का बड़ा उदाहरण है. इस आयोजन से भारतीय कलाकारों के मुकाबले पाकिस्तानी प्रतिभाओं की बढ़ती पसंद साफ दिख रही है.

Advertisement
राहत फतेह अली खान (फाइल फोटो) राहत फतेह अली खान (फाइल फोटो)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

ढाका में 21 दिसंबर को मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का कॉन्सर्ट होने जा रहा है. यह कार्यक्रम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की मुलाकात के अगले दिन हो रहा है. 'इकोज ऑफ रेवोल्यूशन' नाम के इस कॉन्सर्ट ने बांग्लादेश में हसीना सरकार के बाद के युग में भारतीय कलाकारों के बजाय पाकिस्तानी कलाकारों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.  

Advertisement

'इकोज ऑफ रेवोल्यूशन' कॉन्सर्ट का आयोजन 'स्पिरिट्स ऑफ जुलाई' नामक प्लेटफॉर्म द्वारा किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बांग्लादेश आर्मी स्टेडियम में होगा और इसका उद्देश्य हसीना सरकार के पतन से प्रभावित लोगों को समर्थन देना है.  

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में 2200, पाकिस्तान में 112 केस... पड़ोसी देशों में बढ़े हिंदुओं पर हमले, MEA ने दिए आंकड़े

राहत फतेह अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के बारे में एक वीडियो मैसेज साझा किया. उन्होंने कहा, 'मेरे साहसी बंगाली भाइयों और बहनों को सलाम. अस्सलामु अलैकुम. छात्रों के निमंत्रण पर मैं जल्द ही आपके खूबसूरत देश बांग्लादेश आऊंगा और आपके लिए परफॉर्म करूंगा.'  

 राहत फतेह अली खान ने आगे कहा, 'जुलाई में विद्रोह के दौरान घायल हुए या अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों की मदद के लिए मैं एक चैरिटी कॉन्सर्ट में परफॉर्म करूंगा. यह कार्यक्रम साहसी छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इससे होने वाली सारी आय इन परिवारों को दी जाएगी. यह कार्यक्रम ढाका के आर्मी स्टेडियम में आयोजित होगा."  

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सरेंडर की आइकॉनिक फोटो से बांग्लादेशी जनरल क्यों गायब? जानें यूनुस सरकार के आरोपों में क्यों नहीं है दम

राहत फतेह अली खान ने अंत में संदेश देते हुए कहा, '21 दिसंबर को मैं अपने बांग्लादेशी भाइयों और बहनों से आर्मी स्टेडियम में मिलने के लिए उत्सुक हूं, इंशाल्लाह. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दोस्ती बढ़ती रहे.'  

इस कॉन्सर्ट में राहत फतेह अली खान के साथ बांग्लादेश के लोकप्रिय बैंड्स जैसे आर्टसेल, चिरकुट, आफ्टरमैथ और सिलसिला के सदस्य भी परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा मशहूर रैप आर्टिस्ट शेजान और हनन भी मंच पर नजर आएंगे.  

यह भी पढ़ें: विजय दिवस पर PM मोदी की पोस्ट देख बांग्लादेश को लगी मिर्ची, कहा- उसी जीत में भारत सिर्फ सहयोगी था

इससे पहले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने भी ढाका में परफॉर्म किया था, जिससे यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश के आयोजक अब भारतीय कलाकारों के मुकाबले पाकिस्तानी कलाकारों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. यह बदलाव हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की बदलती राजनीतिक और सांस्कृतिक स्थिति को दर्शाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement