इजरायली हमले में हमास नेता मोहम्मद सिनवार ढेर, खान यूनुस की एक सुरंग में मिला शव

गाजा में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में हमास के पूर्व प्रमुख यह्या सिनवार के छोटे भाई मुहम्मद सिनवार और उसके बेटे की मौत हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक उसका शव खान यूनुस की एक सुरंग से बरामद किया गया है.

Advertisement
हमास का नेता मुहम्मद सिनवार इजरायली हमले में ढेर हो गया हमास का नेता मुहम्मद सिनवार इजरायली हमले में ढेर हो गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

गाजा में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में हमास के पूर्व प्रमुख यह्या सिनवार के छोटे भाई मुहम्मद सिनवार और उसके बेटे की मौत हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक उसका शव खान यूनुस की एक सुरंग से बरामद किया गया है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात एक हवाई हमले में मुहम्मद सिनवार के भाई ज़कारिया सिनवार की भी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार सुरंग में मुहम्मद सिनवार के साथ उसके 10 सहयोगियों के शव भी मिले हैं.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में दक्षिणी गाजा में इजरायली हवाई हमले में हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई थी. याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसकी वजह से इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हुई. ऐसी भी खबरें थीं कि हमास की सैन्य शाखा में राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी हमले में मारे गए थे.

बता दें कि इजरायली सेना ने यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाया था, जहां मुहम्मद सिनवार के छिपे होने की संभावना जताई गई थी. इसी हमले में मुहम्मद सिनवार की मौत हो गई. हालांकि इजरायल ने अभी तक मुहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है. लेकिन इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज का मानना ​​है कि खानटनल परिसर पर हमले में मुहम्मद सिनवार की मौत हो गई है. कैट्ज़ ने विदेश मामलों और रक्षा समिति को बताया कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी संकेतों के  मुहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है. 

Advertisement

वहीं, हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमलों में 16 लोग मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए. हालांकि इस बात की तत्काल पुष्टि नहीं हुई कि मुहम्मद सिनवार हताहतों में शामिल था या नहीं. इजरायली अधिकारियों ने बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के लिए हमास के साथ बातचीत के संबंध में मुहम्मद सिनवार को एक बाधा बताया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement