इजरायल और हमास के बीच जंग को 20 दिन हो गए हैं. 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से इजरायल गाजा पट्टी में लगातार बमबारी कर रहा है. इतना ही नहीं इजरायल लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर भी लगातार बमबारी कर रहा है. इन हमलों में हमास, इस्लामिक जिहाद और हिज्बुल्ला के हजारों ठिकाने तबाह हो गए. इतना ही नहीं इजरायल का दावा है कि उसने हजारों की संख्या में इन संगठनों के लड़ाकों को भी मार गिराया है. वहीं, हिज्बुल्ला का दावा है कि उसके तमाम टॉप कामंडर्स समेत 46 लड़ाके अभी तक इस जंग में मारे गए हैं. आईए जानते हैं हमास और हिज्बुल्ला के 20 टॉप कमांडर्स के बारे में, जिनकी मौत इस जंग में हुई है...
1- अली कादी (Ali Qadi)- इजरायली सेना ने 14 अक्टूबर को हमास के ठिकानें पर नुखबा स्पेशल फोर्स के कमांडर अली कादी को ढेर कर दिया था. अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों पर हुए हमले का नेतृत्व किया था. कादी को 2005 में इजरायली नागरिकों के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे 2011 में छोड़ समझौते के तहत छोड़ दिया गया था.
2- अबू मामर (Abu Maamar)- इजरायली सेना के मुताबिक, बमबारी में हमास का विदेशी मामलों का चीफ अबू मामर भी ढेर हो चुका है.
3- बिलाल अल कद्रा- इजरायली सेना ने बिलाल अल कद्रा को भी मार गिराया है, जो नुखबा खान यूनिस असॉल्ट कंपनी का कमांडर था.
4- मुएताज ईद- इजरायली फोर्स की एयरस्ट्राइक में मारे गए चौथे हमास के कमांडर का नाम मुएताज ईद (Muetaz Eid) है, जो हमास की दक्षिणी डिस्ट्रिक्ट ऑफ नेशनल सिक्योरिटी का कमांडर था.
5- जोयेद अबू- इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास की सरकार का वित्त मंत्री जोयेद अबू भी मारा गया है.
6- मेराद अबु- इसके अलावा हमास की हवाई विंग का प्रमुख मेराद अबु भी इजरायली हमलों में मारा गया है.
7- इब्राहिम अल-सहेर: गाजा पट्टी में इजरायली वायु सेना की भीषण बमबारी जारी है. इसमें हमास के उत्तरी ब्रिगेड के एंटी टैंक मिसाइल ऐरे का प्रमुख इब्राहिम अल-सहेर भी मारा गया है.
8- तैसीर मुबाशेर- इजरायली सेना ने हमास के उत्तरी खान यूनिस बटालियन के कमांडर तैसीर मुबाशेर को मार गिराया. वह पहले हमास के नौसैनिक बलों के कमांडर के रूप में काम कर चुका है.
9- इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था. कटमश के पास सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में फायर और आर्टिलरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी. वो हमास आतंकवादी संगठन के रीजनल आर्टिलरी रेजिमेंट का डिप्टी चीफ था. गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों को नाकाम करने में उसकी अहम भूमिका थी.
10- इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल (Ayman Nofal) मारा गया है. वह हमास का सीनियर कमांडर बताया जाता है. इजरायली सेना के मुताबिक, अयमान हमास की जनरल मिलिट्री काउंसल का सदस्य था.
11- अब्द अल-फतह दुखन: हमास का संस्थापक सदस्य अब्द अल-फतह दुखन, जिसे अबू ओसामा के नाम से भी जाना जाता है, मंगलवार को गाजा पर इजरायली हवाई हमले में मारा गया. अब्द अल-फतह दुखन ने 1987 का हमास का चार्टर तैयार किया था. जिसमें इजरायल को खत्म करने की अपील की गई थी.
12- सामी अलहस्नी: सामी अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक था. इजरायल का दावा है कि गाजा पट्टी में हुए हमलों में उसकी मौत हो गई.
13- इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और शीर्ष कमांडर मबदुह शालबी भी मारा गया है.
14- अब्द अल-रहमान : नुजिरत बटालियन के डिप्टी कमांडर अब्द अल-रहमान किबुत्ज बारी में नागरिकों पर हमले में शामिल था. इजरायली सेना ने उसे मार गिराया है.
15- खलील महजाज: शाति बटालियन का डिप्टी कमांडर खलील भी इजरायली हमले में मारा गया.
16- खलील तेथारी: शेख राडवान बटालियन का डिप्टी कमांडर तेथारी भी गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमले में ढेर हो गया.
17- हुसैन हानी अल-तवील: वहीं एयर स्ट्राइक में अपने सदस्यों के मारे जाने की बात हिज्बुल्ला ने खुद कबूली है. हिज्बुल्ला के मुताबिक, उसके कमांडर हुसैन हानी अल-तवील की भी इस जंग में जान चली गई है.
18- महदी मुहम्मद अटवी : हिज्बुल्ला का लड़ाका था, लेबनान के दक्षिण में कुनैन शहर में इजरायली हमले में मारा गया.
19- हुसैन मोहम्मद अली हरीरी (हिज्बुल्ला लड़ाका)
20- अली इब्राहिम जवाद (हिज्बुल्ला लड़ाका)
aajtak.in