अमेरिका के हॉस्पिटल में फायरिंग, हमलावर ने ICU वार्ड में डॉक्टर-नर्स को मारी गोली, क्रॉस फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत

अधिकारियों के मुताबिक हमलावर ने अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कस्टोडियन को गोली मारी. क्रॉस फायरिंग के दौरान 3 पुलिस अधिकारियों को गोली लगी, जिसमें से पुलिस ऑफिसर एंड्रयू डुआर्टे की मौत हो गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि बाकी दो पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है.

Advertisement
अमेरिकी अस्पताल में हमले के बाद पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम. अमेरिकी अस्पताल में हमले के बाद पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फायरिंग का ताजा मामला अब अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के यॉर्क काउंटी में सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस बार हमलावर ने एक अस्पताल को निशाना बनाया है. वारदात के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है तो वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हमलावर डायोजेनेस आर्केंजेल ऑर्टिज सुबह करीब 10:30 बजे एक सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन और कैरी बैग को बांधने वाली जिप टाई लेकर वेस्ट मैनचेस्टर टाउनशिप के यूपीएमसी मेमोरियल अस्पताल में घुस गया. हमलावर यहां से सीधे ICU में घुसा और डॉक्टर, नर्स और मरीजों के साथ-साथ कई लोगों को बंधक बना लिया.

दो पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज

अधिकारियों के मुताबिक ऑर्टिज ने अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कस्टोडियन को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि हमलावर से क्रॉस फायरिंग के दौरान 3 पुलिस अधिकारियों को गोली लगी, जिसमें से पुलिस ऑफिसर एंड्रयू डुआर्टे की मौत हो गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि बाकी दो पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है.

सिर पर गन रखकर आया बाहर

पुलिस ने बताया कि हमलावर आर्केंजेल ऑर्टिज ने ICU में दाखिल होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर निशाना बना लिया और उन्हें लेकर अस्पताल से बाहर निकला. बंधकों के हाथ जिप टाई से बंधे हुए थे. पुलिसकर्मियों के पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए उन्होंने मजबूरी में गोलियां चलाईं. फायरिंग के दौरान ही हमलावर की मौत हो गई. पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस हमले में कोई भी मरीज घायल नहीं हुआ है. अभी तक हमले का मकसद नहीं पता चल सका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement