ग्राउंड रिपोर्ट: लेबनान में हेल्थ इमरजेंसी, सिर्फ जंग में जख्मी लड़ाकों का ही हो रहा इलाज

इजरायल की नवीनतम कार्रवाइयों से संकेत मिलता है कि उसका लेबनान में हिज्बुल्लाह और यमन में हूती सहित इस क्षेत्र में ईरान सम​र्थित अन्य मिलिशिया संगठनों के खिलाफ अपने हमले को धीमा करने का कोई इरादा नहीं है. इजरायल ने लेबनान की सीमावर्ती गांवों में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके निशाने पर हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं.

Advertisement
आजतक संवाददाता अशरफ वानी (बाएं) की लेबनान के रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल से ग्राउंड रिपोर्ट. (फोटो: आजतक) आजतक संवाददाता अशरफ वानी (बाएं) की लेबनान के रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल से ग्राउंड रिपोर्ट. (फोटो: आजतक)

अशरफ वानी

  • बेरूत,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह और कई अन्य कमांडरों की हत्या के बाद भी इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के इलाकों पर हमला जारी रखा है. लेबनानी सरकार के दावों की मानें तो इजरायली हमले में अब तक उसके 1000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है और लाखों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Advertisement

इजरायली हवाई हमलों के कारण हताहतों की संख्या में वृद्धि के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. आजतक के संवाददाता अशरफ वानी लेबनान में ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और लगातार वहां के हालातों पर अपडेट दे रहे हैं. वह दक्षिणी बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पहुंचे और बताया कि डॉक्टर हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालातों से कैसे निपट रहे हैं.

घायल मरीजों से पटे दक्षिणी बेरूत के अस्पताल

आजतक से बात करते हुए रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर जिहाद सादेह ने कहा, 'आज हवाई हमलों में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कइयों को हल्की चोटें आई हैं, कई गंभीर हैं और इनमें से कुछ अपने अंग भी गवा सकते हैं. यह एक युद्ध है, एक वास्तविक युद्ध है.' डॉक्टर जिहाद सादेह ने इजराइल द्वारा किए गए अंधाधुंध हवाई हमलों के बारे में भी बात की, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायली हमले के बाद पसीना पोंछता दिखा हिज्बुल्लाह का नेता, बोला- 'इजरायल के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे'

डॉ. सादेह ने कहा, 'उन्हें (इजरायल) कोई परवाह नहीं है, चाहे हिज्बुल्लाह के एक सदस्य के बदले 100-150 आम नागरिकों की जान क्यों न चली जाए.' मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद डॉ. सादेह ने कहा कि उनकी टीम इस स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. उन्होंने 1976 की शुरुआत से शुरू हुए इजरायली हमलों और उसके बाद के युद्धों के बाद से प्राप्त अनुभव को ध्यान में रखते हुए कहा, 'हमें ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है.' 

जिनकी चोटें जानलेवा, सिर्फ उन्हें कर रहे भर्ती

डॉ. जिहाद सादेह ने अपने बचपन की एक घटना को याद किया जिसने उन पर अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने कहा, 'हमने 1976 के बाद से कई युद्ध देखे हैं. जब इजरायल ने अपने पड़ोसियों पर हमला किया, तो उन्होंने नेपलम नामक बम गिराए, जिससे शव जल गए. मुझे अब भी याद है. मैं 10 साल का था, तब मैंने इन शवों को देखा था, सब जले हुए थे. मैं कुछ बोल नहीं सका.'

यह भी पढ़ें: इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर तैनात अपने 600 सैनिकों पर भारत की कड़ी नजर, UN शांति मिशन के तहत हैं मुस्तैद

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जब पिछले साल अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू हुआ, तभी से मेरी टीम ने उस प्रक्रिया को व्यवस्थित करने पर काम शुरू कर दिया था, जो घायल मरीजों के उपचार के दौरान हम करते हैं. चूंकि इतनी बड़ी संख्या में सर्जरी करने के लिए मेरे पास स्टाफ नहीं है, इसलिए हमें उनको प्राथमिकता देनी पड़ती है, जिनकी चोटें जानलेवा होती हैं. जैसे हम फिलहाल आंखों की सर्जरी स्थगित कर रहे हैं.' 

इजरायल ने लेबनान में शुरू की जमीनी कार्रवाई

इजरायल की नवीनतम कार्रवाइयों से संकेत मिलता है कि उसका लेबनान में हिज्बुल्लाह और यमन में हूती सहित इस क्षेत्र में ईरान सम​र्थित अन्य मिलिशिया संगठनों के खिलाफ अपने हमले को धीमा करने का कोई इरादा नहीं है. इजरायल ने लेबनान की सीमावर्ती गांवों में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके निशाने पर हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं. जहां हिज्बुल्लाह ने इजरायल से अपने नेता हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है, वहीं लेबनानी सरकार युद्धविराम के लिए राजनयिक रास्ता तलाश रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement