गल्फ का पेरिस कहे जाने वाले बेरूत शहर में इस समय हर तरफ धुएं का गुबार उठता दिखाई पड़ रहा है. आजतक के संवाददाता अशरफ वानी दक्षिणी बेरूत में ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि कल रात इजरायली एयरफोर्स ने लेबनान में 35 स्थानों अलग-अलग स्थानों पर एयरस्ट्राइक की. आईडीएफ के फाइटर जेट्स ने शहर के दक्षिणी हिस्से में 8 जगहों को निशाना बनाया.
बेरूत एयरपोर्ट के आसपास इजरायल ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया. आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने साउथ बेरूत में उस बिल्डिंग को बमबारी में उड़ा दिया, जिसमें हिज्बुल्लाह के हथियारों का जखीरा रखा था. बेरूत के आसमान में इस समय धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. इजरायल ने जैसे हमास को खत्म करने के लिए गाजा में बम बरसाए और पूरे शहर को खंडहर में तब्दील कर दिया, उसी तरह अब हिज्बुल्लाह का नामोनिशां मिटाने के लिए वह बेरूत में बमबारी कर रहा है.
हिज्बुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर उड़ा रहा इजरायल
हमास की तरह हिज्बुल्लाह ने भी रिहायशी और नागरिक आबादी के बीच अपने ठिकाने बना रखे हैं. इजरायल बेरूत में एयरपोर्ट, बाजारों, अस्पतालों और होटलों के पास जहां कहीं भी हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं, उनको चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. इन हमलों में आम लोग भी चपेट में आ रहे हैं. बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा वीरान हो गया है. ज्यादातर देशों ने बेरूत के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं. इजरायल एयरपोर्ट पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: लेबनान से सटे हाईफा में इजरायल क्या कर रहा है? देखें ग्राउंड रिपोर्ट
जान बचाकर दक्षिण बेरूत से पोर्ट की ओर भाग रहे हैं लोग
बेरूत के बंदरगाह क्षेत्र में स्थित है जैतुनाय बे. यहां आजतक के संवाददाता आशुतोष मिश्रा ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि दक्षिण बेरूत की अपेक्षा यह इलाका ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि यहां का प्रशासन सिविल गवर्नमेंट संभालती है. दक्षिणी बेरूत का इलाका हिज्बुल्लाह का गढ़ है और यहां हिज्बुल्लाह का शासन चलता है. इसीलिए इजरायल बेरूत के दक्षिणी हिस्से को ज्यादा निशाना बना रहा है. दक्षिणी बेरूत में इजरायली हवाई हमलों से बचने के लिए लेबनानी नागरिक बंदरगाह क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं और सड़कों पर रातें गुजारने के लिए मजबूर हैं.
हिज्बुल्लाह ने हाइफा पर दागे रॉकेट, 10 इजरायली घायल
हिज्बुल्लाह ने भी इजरायल के कुछ इलाकों को रॉकेट से निशाना बनाया है. आजतक के संवाददाता गौरव सावंत इस समय इजरायल में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि हिज्बुल्लाह ने 7 अक्टूबर को हाइफा शहर पर रॉकेट दागे, जिसमें कम से कम 10 इजरायली नागरिक घायल हो गए. हिज्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके बताया कि उसने फादी 1 मिसाइलों से हाइफा के दक्षिण में कार्मेल बेस को निशाना बनाया. वहीं 7 अक्टूबर के हमले की पहली बरसी से पहले इजरायल ने लेबनान और गाजा पर बमबारी की.
यह भी पढ़ें: इजरायली बमबारी से किस कदर तबाह हुआ दक्षिणी लेबनान का टायर शहर? देखें ग्राउंड रिपोर्ट
बेरूत के आसमान में उठ रहे आग के गोले, गूंज रहे धमाके
इजरायल के हवाई हमलों ने रविवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई इमारतों को तबाह कर दिया. बम गिरने के बाद आसमान में आग के बड़े गोले उठे और पूरा बेरूत धमाकों से गूंज उठा. इजरायली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर बमबारी की. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था. उसके लड़ाकों ने इजरायली टेरिटरी में घुसकर कत्लेआम मचाया. इजरायली आंकड़ों के अनुसार, उस दिन हमास के हमलों में उसके 1200 नागरिक मारे गए और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया.
हिज्बुल्लाह का खात्मा करना है इजरायल का अगला लक्ष्य
इन हमलों के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की और हमास को खत्म करने के इरादे से गाजा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया. बता दें कि गाजा पर हमास का नियंत्रण था और यहां उसी की सरकार चलती थी. इजरायल ने भीषण बमबारी करके घनी आबादी वाले इस तटीय इलाके को बर्बाद कर दिया. इजरायली सैन्य कार्रवाई में लगभग 42,000 लोग मारे गए. उसने इस्माइल हानिया और मोहम्मद डेफ जैसे हमास के शीर्ष नेताओं को भी मार गिराया. फिलहाल इजरायल ने गाजा की घेराबंदी कर रखी है और अब उसने लेबनान में हिज्बुल्लाह के खात्मे को अपना अगला लक्ष्य बनाया है.
अशरफ वानी / गौरव सावंत / आशुतोष मिश्रा