पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है. पाकिस्तानी नेता ने राहुल की तुलना उनके नाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की है. उन्होंने कहा कि वह जवाहरलाल की तरह समाजवादी हैं.
चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भी एक सोशलिस्ट नेता के गुण हैं. फवाद हुसैन ने कहा कि विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं.
फवाद हुसैन ने दूसरी बार राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल साहिब ने पिछली रात को अपने भाषण में कहा था कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70% संपत्ति है. ऐसा ही हाल पाकिस्तान में भी है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नाम के एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाकिस्तान की संपत्ति का 75% हिस्सा है.
फवाद हुसैन ने कहा कि संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है.
बहुत समझदार हैं भारत के वोटर
वहीं, एक अन्य यूजर ने फवाद की बातों का विरोध किया तो उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, आपकी समस्या यह है कि आप भारतीय मतदाताओं की बुद्धि को कम आंक रहे हैं. आपको लगता है कि वे इतने मूर्ख हैं कि भाजपा किसी भी विचार को तोड़-मरोड़ सकती है और वे उसका अनुसरण करेंगे? आप मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं, भारतीय लोग आपके लीग के लोगों से कहीं अधिक बुद्धिमान हैं.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
फवाद के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में लगातार हो रही प्रशंसा के लिए राहुल गांधी को बधाई! पाकिस्तान में राहुल गांधी के इतने बड़े प्रशंसक हैं! यहां तक कि फवाद हुसैन चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता भी उनके प्रशंसक हैं जो पूर्व में पाकिस्तान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रहे हैं.
अमित मालवीय ने कांग्रेस को घेरा
इससे पहले फवाद हुसैन ने राहुल गांधी के एक भाषण की क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'राहुल ऑन फायर'. कांग्रेस नेता की इस क्लिप को न्यूटन नाम के एक्स यूजर ने अपने हैंडल पर शेयर किया था. इस क्लिप में वह (राहुल गांधी) भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
राहुल गांधी की वीडियो पर पाकिस्तानी नेता की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी नेता और भाजपा आईटी-सेल चीफ अमित मालवीय ने पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर कर लिखा, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता.
शहजाद पूनावाल ने साधा निशाना
अमित मालवीय के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा था,'एक पाकिस्तानी नेता - जिसने भारत के खिलाफ कई मौकों पर जहर उगला है वह राहुल और कांग्रेस को बढ़ावा दे रहा है. इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है. पीएम मोदी को हटाने के लिए मणि शंकर अय्यर समर्थन मांगने पाकिस्तान गए थे. हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी. 'समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया है. आज रिश्ता साफ हो गया है- कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!
aajtak.in