काले बाल, भूरी आंखें... इस भारतीय छात्रा की जानकारी देने पर खुफिया एजेंसी FBI ने क्यों रखा 10 हजार डॉलर का इनाम?

2019 में अमेरिका के न्यू जर्सी से लापता हुई एक भारतीय छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने छात्रा मयूशी भगत की जानकारी देने वाले को दस हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. जांच ब्यूरो ने पिछले साल भारतीय छात्रा मयुशी भगत के अपनी गुमशुदा लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

Advertisement
मयूशी भागत की सूचना देने वाले को मिलेगा 10,000 डॉलर का इनाम, FBI ने की घोषणा. मयूशी भागत की सूचना देने वाले को मिलेगा 10,000 डॉलर का इनाम, FBI ने की घोषणा.

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

अमेरिकी खुफिया एजेंसी (FBI) ने चार साल पहले न्यू जर्सी से लापता हुई भारतीय छात्रा मयूशी भगत की जानकारी देने वाले को दस हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. जांच ब्यूरो ने पिछले साल भारतीय छात्रा मयूशी भगत को अपनी गुमशुदा लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.


मयूशी को आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को रंगीन पायजामा पैंट और एक काली टी-शर्ट पहने जर्सी सिटी में अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलते देखा गया था. उसके परिवार ने 1 मई, 2019 को पुलिस को छात्रा के लापता होने की सूचना दी थी.

Advertisement

सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम: FBI

एफबीआई नेवार्क फील्ड कार्यालय और जर्सी सिटी पुलिस विभाग भगत के लापता होने की गुत्थी सुलझाने में जनता की मदद मांग रहे हैं. एफबीआई ने मयूशी की सूचना देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा की है. पिछले साल जुलाई में, एफबीआई ने भगत को "लापता व्यक्तियों" की सूची में शामिल किया था और जनता से उनके बारे में जानकारी के लिए सहायता मांगी थी.

'स्टूडेंट वीजा में अमेरिका गई थी छात्रा'

जांच एजेंसी ने छात्रा की पहचान बताते हुए बताया कि जुलाई 1994 में भारत में जन्मी  मयूशी भगत साल 2016 में एफ1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आईं थीं, वह न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहीं थीं. उसकी लंबाई 5 फीट 10 इंच बताई जा रही है. उसके बाल काले हैं और उसकी आंखें भूरी है. न्यूयॉर्क में एफबीआई के एक बयान के अनुसार, वह अंग्रेजी, हिंदी-उर्दू बोलती है और जासूसों का कहना है कि न्यू जर्सी के साउथ प्लेनफील्ड में उसके दोस्त हैं.

Advertisement


एफबीआई ने कहा कि किसी को भी भगत, उनके ठिकाने या उनके लापता होने के बारे में जानकारी हो तो उन्हें FBI नेवार्क या जर्सी सिटी पुलिस विभाग को फोन करना चाहिए. एफबीआई ने भगत के 'लापता व्यक्ति' पोस्टर को अपनी वेबसाइट के "मोस्ट वांटेड" पेज पर "अपहरण/लापता व्यक्तियों" की सूची के तहत रखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement