Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 थी तीव्रता

EMSC के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1.26 मिनट पर इंडोनेशिया के सुलावेसी में आया. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में इंडोनिया के पापुआ में भूकंप आया था. इसमें चार लोगों को मौत हो गई थी. ये सभी लोग समुद्र में नाव पर बने रेस्टोरेंट में थे. भूकंप के चलते रेस्टोरेंट समुद्र में डूब गया और चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • सुलावेसी,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 5.5 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था. 

EMSC  के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1.26 मिनट पर इंडोनेशिया के सुलावेसी में आया. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में इंडोनिया के पापुआ में भूकंप आया था. इसमें चार लोगों को मौत हो गई थी. ये सभी लोग समुद्र में नाव पर बने रेस्टोरेंट में थे. भूकंप के चलते रेस्टोरेंट समुद्र में डूब गया और चार लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

सोमवार को आए 5 आफ्टर शॉक

इंडोनेशिया के सुलावेसी में सोमवार को आए भूकंप के 1 घंटे के भीतर 5 आफ्टरशॉक भी आए. हालांकि, इनकी तीव्रता 3.1 से 4.5 तक रही. इन झटकों का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. 

तुर्की-सीरिया में भूकंप ने मचाई थी तबाही

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप काफी शक्तिशाली था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. ये सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है. ऐसे में दोनों देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इसमें अब तक 44 हजार लोगों की मौत हो गई. लाखों अपार्टमेंट भी तबाह हो गए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement