भागते ओबामा का पुलिस वैन में पीछा करते दिखे ट्रंप, AI डीपफेक वीडियो के बाद अब शेयर किया मीम

डोनाल्ड ट्रंप ने एक मीम और AI डीपफेक वीडियो के जरिए ओबामा पर निशाना साधा है. उन्होंने ओबामा पर देशद्रोह का आरोप भी लगाया है, जिसमें तुलसी गैबार्ड ने समर्थन करते हुए 100 से अधिक डाक्यूमेंट्स पेश करने की बात कही है. ओबामा पक्ष ने इसे "ध्यान भटकाने वाला" बताया है.

Advertisement
ट्रंप ने मीम शेयर करने से पहले AI-जेनरेटेड वीडियो शेयर किया था. (Photo- Truth Social/Donald Trump) ट्रंप ने मीम शेयर करने से पहले AI-जेनरेटेड वीडियो शेयर किया था. (Photo- Truth Social/Donald Trump)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मीम और AI-जेनरेटेड वीडियो के ज़रिए ओबामा को निशाना बनाया. ट्रंप जूनियर द्वारा सबसे पहले शेयर किए गए इस मीम में 1994 के कुख्यात OJ Simpson पुलिस चेज़ की नकल की गई है, जिसे बाद में खुद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शेयर किया. मीम में ओबामा को एक सफेद Ford Bronco में भागते हुए दिखाया गया है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेन्स पुलिस कार में उनका पीछा कर रहे हैं.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बराक ओबामा पर इस तरह डिजिटल अटैक किया है. इससे पहले ट्रंप ने एक AI-जेनरेटेड वीडियो शेयर किया था, जिसमें ओबामा को एफबीआई एजेंट द्वारा गिरफ्तार करते दिखाया गया था. डीपफेक वीडियो में ट्रंप और ओबामा ओवल ऑफिस में बैठे दिखाए गए थे, जिसमें एफबीआई के तीन एजेंट आते हैं और ओबामा को हथकड़ी लगाकर उन्हें ट्रंप के कदमों में लेटा देते हैं. वीडियो में ट्रंप को मुस्कुराते दिखाया गया था.

डीपफेक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रंप की खूब आलोना हुई थी. उनपर आरोप लगे कि वह असल में एपस्टीन फाइल्स से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उनपर यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों के आरोप हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि बराक ओबामा ने 2016 के चुनाव में उनपर रूस के साथ संबंधों के झूठे आरोप लगाए और उनके प्रेजिडेंशियल कैंपेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: FBI ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को किया अरेस्ट? ट्रंप ने शेयर किया AI-जेनरेटेड वीडियो, इंटरनेट पर मच गया हड़कंप

तुलसी गैबार्ड ने बराक ओबामा पर लगाए आरोप

अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ और पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गैबार्ड ने दावा किया है कि ओबामा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानबूझकर रूस के साथ ट्रंप के संबंधों की झूठी कहानी गढ़ी थी.

गैबार्ड के मुताबिक, उनके पास "100 से अधिक डाक्यूमेंट्स" हैं, जो यह साबित करते हैं कि 2016 के चुनाव के बाद ट्रंप की प्रेसिडेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए यह कथित योजना बनाई गई थी. ये डाक्यूमेंट्स 2020 में तैयार किए गए थे और हाल ही में डिक्लासिफाइड हुए हैं. वे इन्हें DOJ और FBI को सौंपने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जेल क्यों भेजना चाहते हैं? तुलसी गबार्ड के दावों में कितना दम है

डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा पर "देशद्रोह" के आरोप लगाए

इसी के साथ ट्रंप ने ओबामा पर सीधे "देशद्रोह" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "उन्होंने ओबामा को रंगे हाथ पकड़ा है. यह चुनाव को रिग करने की साजिश थी और इसके गंभीर परिणाम होने चाहिए." वहीं ओबामा की तरफ से एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को "अजीब और बेबुनियाद" बताया और कहा कि ये सिर्फ ध्यान भटकाने की एक नाकाम कोशिश है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement