अमेरिका को खटका रूस से भारत का व्यापार, टैरिफ वार कर बोले ट्रंप- INDIA हमारा दोस्त लेकिन...

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 1 अगस्त से पेनल्टी वसूलने का एलान किया है. उन्होंने भारत पर अत्यधिक टैरिफ, सख्त ट्रेड बैरियर्स और रूस से सैन्य-ऊर्जा खरीद को लेकर नाराजगी जताई. ट्रंप का बयान भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को झटका दे सकता है.

Advertisement
रूस से व्यापार करने के लिए ट्रंप ने भारत पर लगाया पेनल्टी (Photo: ITG) रूस से व्यापार करने के लिए ट्रंप ने भारत पर लगाया पेनल्टी (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 1 अगस्त से जुर्माना वसूलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका का दोस्त होने के बावजूद, व्यापार के मामले में कभी बहुत सहयोगी नहीं रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं. यही वजह है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक लेन-देन सीमित रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान- अमेरिका लगाएगा भारत पर 25% टैरिफ, 1 अगस्त से जुर्माना भी

 

1 अगस्त को देना होगा 25% टैरिफ- ट्रंप

अपने बयान में ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत सैन्य उपकरणों की खरीद में ज्यादातर रूस पर निर्भर है और वह चीन के साथ-साथ रूस से ऊर्जा का भी सबसे बड़ा खरीदार है. उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा बंद करे. ट्रंप ने कहा, “इन सभी बातों को देखते हुए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक पेनल्टी भी चुकानी होगी.” उन्होंने इस बयान के आखिर में "MAGA!" (Make America Great Again) नारा भी दोहराया.

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप ट्रेड डील में दबाएगा इनको, देखना कैसी होती है...', राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना

Advertisement

टैरिफ का मई में हुआ ऐलान, 1 अगस्त तक किया था एक्सटेंड

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त की तारीख तय कर रखी है, जब बाकी देशों पर उनका टैरिफ प्रभावी होगा. इस टैरिफ का ऐलान उन्होंने पहले ही मई महीने में कर दिया था, लेकिन बाद में इसे एक्सटेंड कर दिया था. तब उन्होंने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था, जिसे बाकी देशों को एक्सटेंशन देने के साथ ही 90 तक एक्सटेंड कर दिया गया था - जो 1 अगस्त से प्रभावी होने वाला है.

आखिरी बार उन्होंने टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त तय की थी. इसको लेकर उन्होंने अलग से पोस्ट भी किया है और कहा, "पहला अगस्त, अमेरिका के लिए एक महान दिन होगा." ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "पहली अगस्त की डेडलाइन पहली अगस्त की डेडलाइन है - और यह अटल है, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. यह दिन अमेरिका के लिए बड़ा दिन होगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement