'व्लादिमीर, रुक जाइए!' यूक्रेन को लेकर ट्रंप की पुतिन से अपील, बोले- शांति की राह अपनाएं

कीव पर हाल ही में हुए मिसाइल हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर आक्रोश फैल गया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन . (AP Photo) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन . (AP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के भारी मिसाइल हमले के बाद कड़ा रुख अपनाया है. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील करते हुए कहा, "Volodymyr, STOP!" – यह हमला बंद करें और शांति समझौते की ओर बढ़ें.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप ने लिखा कि दोनों पक्षों को इस युद्ध में भारी जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है और अब समय आ गया है कि इस संघर्ष को बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाए. उन्होंने लिखा, 'मैं कीव पर रूसी हमलों से बहुत निराश हूं. ये हमले ज़रूरी नहीं थे, और समय भी बेहद गलत था. व्लादिमीर, थम जाइए! हर हफ्ते 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं. आइए, शांति समझौते को पूरा करें!"'

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन को ट्रंप का 'Final Offer', जेडी वेंस ने दी चेतावनी, 'या तो हां कहो या फिर अमेरिका...'

UNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की टीम ने पहले ही सऊदी अरब में हुई बैठकों में बिना शर्त युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन रूस ने इससे इनकार कर दिया.

कीव पर हाल ही में हुए मिसाइल हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर आक्रोश फैल गया है.

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दुनिया इस युद्ध से को बंद करने का आग्रह कर रही है और शांति की उम्मीद कर रही है. उनका यह बयान रूस पर दबाव बनाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिका की भूमिका को फिर से स्थापित करने की दिशा में देखा जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement