अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनिया के कई नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव के अगले दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बधाई देने के लिए ट्रंप को फोन किया. इस दौरान ट्रंप एलन मस्क के साथ थे, जिन्होंने फोन पर जेलेंस्की से बात की. सीएनएन के मुताबिक यह बातचीत 'सकारात्मक' रही.
सात मिनट तक चली कॉल
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अपने आवास Mar-a-lago में एलन मस्क के साथ थे. इस दौरान जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए फोन किया. ट्रंप ने फोन को स्पीकर पर रख दिया और मस्क ने भी जेलेंस्की से बात की. जेलेंस्की ने रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन को स्टारलिंक के माध्यम से कम्युनिकेशन प्रदान करने में मदद के लिए मस्क को धन्यवाद दिया.
सूत्रों ने कहा कि यह कॉल लगभग सात मिनट लंबी थी जिसमें किसी पॉलिसी पर चर्चा नहीं हुई. जेलेंस्की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने बुधवार को ट्रंप को फोन किया और जीत की बधाई दी.
जेलेंस्की को 'सेल्समैन' बता चुके हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने यूक्रेन को चिंता में डाल दिया है. दरअसल, रूस के खिलाफ करीब तीन वर्षों से चल रहे युद्ध में यूक्रेन विदेशी सैन्य सहायता पर निर्भर है, विशेष रूप से अमेरिका पर. ट्रंप, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य और आर्थिक मदद की आलोचना करते रहे हैं.
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के बाद अपने पहले संबोधन में जेलेंस्की पर बड़ा हमला बोलते हुए ट्रंप ने उन्हें एक शानदार ‘सेल्समैन’ बताया था. ट्रंप अपने चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे कि बाइडेन प्रशासन अमेरिकी नागरिकों के टैक्स का पैसा उन पर खर्च करने की बजाय, युद्ध में दूसरे देशों की सहायता करने पर खर्च कर रहा.
किया था 24 घंटे में युद्ध रुकवाने का दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'अब तक पैदा हुए तमाम नेताओं में से जेलेंस्की शायद सबसे बेहतरीन सेल्समैन हैं. हर बार वह हमारे देश में आते हैं और 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं. वह चार दिन पहले ही अमेरिका से 60 बिलियन डॉलर लेकर घर पहुंचे और वहां पहुंचकर फिर ऐलान कर दिया कि उन्हें 60 बिलियन डॉलर की मदद और चाहिए. यह कभी खत्म नहीं होगा.'
ट्रंप ने दावा किया था कि वह राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सत्ता हस्तांतरण से पहले ही इस मामले को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं और बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उसने युद्ध खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया.'
aajtak.in