'ट्रंप की फॉरेन पॉलिसी कारोबार जैसी, फायदे के लिए बदलते रहेंगे...', बोले फरीद जकारिया

जाने-माने पत्रकार और जियो पॉलिटिक्स एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप चूंकि कारोबारी मिजाज के शख्स हैं तो वह हमेशा यह देखते हैं कि उन्हें कहां से लाभ हो रहा है ताकि वह अपने हिसाब से दबाव बना सकें. ट्रंप सामने वाले को हार या जीत का ऑप्शन नहीं देते. वह हमेशा जीतते हैं और सामने वाला हारता है.

Advertisement
वरिष्ठ पत्रकार फरीद जकारिया वरिष्ठ पत्रकार फरीद जकारिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कल संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घरेलू से लेकर वैश्विक स्तर के घटनाक्रमों पर बात की. ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिका की विदेश नीति में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. जाने-माने पत्रकार और जियो पॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने इसका विश्लेषण किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में जकारिया ने कहा कि विदेश नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रुख कारोबार की दृष्टि से जुड़ा हुआ है. वह अपने फायदे के हिसाब से एजेंडा तैयार करते हैं. 

यह पूछने पर कि क्या वैश्विक नेता ट्रंप के एक्शन से सहज नहीं हैं? इस पर जकारिया ने कहा कि ट्रंप अपने फायदे के हिसाब से एजेंडा तय करते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से समय-समय पर उन्हें बदलते रहते हैं. ट्रंप चूंकि कारोबारी मिजाज के शख्स हैं तो वह हमेशा यह देखते हैं कि उन्हें कहां से लाभ हो रहा है ताकि वह अपने हिसाब से वहां दबाव बना सकें. ट्रंप सामने वाले को हार या जीत का ऑप्शन नहीं देते. वह हमेशा जीतते हैं और सामने वाला हारता है.

फरीद जकारिया ने कहा कि ट्रंप जानबूझकर देश की फॉरेन पॉलिसी को बिजनेस टेबल में तब्दील कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं, एक अच्छ कारोबारी को पता होता है कि सफल बिजनेस का तरीका लेन-देन नहीं बल्कि रिश्ते होते हैं.

Advertisement

जकारिया ने कहा कि एक कारोबारी के तौर पर ट्रंप ने इस तरह से काम किया है कि दूसरे पक्ष को इतना ठगा हुआ महसूस हुआ कि वे फिर कभी उनके साथ व्यापार नहीं करना चाहते. ट्रंप अंतरराष्ट्रीय मामलों में भी यही कर रहे हैं.

बता दें कि ट्रंप ने 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर कामकाज संभाल लिया था. इसके बाद से वह लगातार एक फैसले ले रहे हैं, जिनसे दुनिया असहज हो रही है. उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया गया  है. इसके साथ ही दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement