Make showers great again...नल के पानी के प्रेशर को लेकर ट्रंप ने साइन किया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर, बाइडेन-ओबामा काल की बंदिशें हटाई, समझिए पूरा मामला

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इससे जुड़े दस्तावेज पर साइन करने से पहले कहा कि मैं अपने खूबसूरत बालों का ध्यान रखने के लिए बढ़िया शॉवर लेना चाहूंगा. मुझे पूरी तरह भीगने के लिए शॉवर के नीचे 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ता था, जो बेहूदा था.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शावरहेड और अन्य घरेलू उपकरणों में पानी के प्रेशर पर लगी लिमिटेशन को खत्म करने के लिए एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं. 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इससे जुड़े दस्तावेज पर साइन करने से पहले कहा कि मैं अपने खूबसूरत बालों का ध्यान रखने के लिए बढ़िया शॉवर लेना चाहूंगा. मुझे पूरी तरह भीगने के लिए शॉवर के नीचे 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ता था, जो बेहूदा था.

Advertisement

इस संबंध में जारी व्हाइट हाउस फैक्ट शीट में कहा गया है कि यह आदेश अमेरिकियों को अत्यधिक रेगुलेशन से मुक्त करेगा. इन नियमों की वजह से लोगों के घरेलू सामान नौकरशाही के दुस्वप्न में तब्दील हो गए थे. ट्रंप ने वॉटर प्रेशर पर ओबामा-बाइडेन वॉर को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई थी और अमेरिका के शॉवर को फिर से महान बनाने की बात कही थी.

ट्रंप ने कहा कि हमें इन प्रतिबंधों से छुटकारा मिलने जा रहा है. ऐसी कई जगहें हैं जहां बहुत पानी है. बहुत पानी है. लोग घर खरीदते हैं, सिंक खोलते हैं लेकिन मुश्किल से पानी आता है. नहाने जाते हैं तो मुश्किल से पानी आता है. यह बेवजह के रिस्ट्रिक्शन हैं.

पूरा मामला क्या है?

1992 में अमेरिका में ऊर्जा नीति अधिनियम (Energy Policy Act) पारित किया गया था, जिसके तहत शावरहेड्स में पानी का प्रवाह 2.5 गैलन प्रति मिनट (GPM) तक सीमित कर दिया गया था. इसका मकसद पानी और ऊर्जा की बचत करना था.

Advertisement

ट्रंप ने शुरुआत से ही आलोचना करते हुए कहा था कि कम वॉटर प्रेशर की वजह से लोग ठीक से नहा नहीं पाते, खासकर उनके बाल धोने में दिक्कत होती है. उन्होंने 2019 और 2020 में कई रैलियों में इसे मजाकिया अंदाज में उठाते हुए कहा था कि लोगों को 10 बार शावर लेना पड़ता है क्योंकि पानी की धार कमजोर है.

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी नियमों में ढील बरतने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं रहे थे. अब ट्रंप ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए मेक अमेरिका शावर ग्रेट अगेन का नारा दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement