भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में दिवाली का त्योहर बड़े गर्मजोशी के साथ मनाया गया. अमेरिका में बसे भारतीयों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दिवाली का बखूबी जश्न मनाया. ऐसे में व्हाइट हाउस से लेकर अमेरिका की दूसरी और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इमारत एम्पायर स्टेट बिल्डिंग तक दिवाली के मौके पर रोशनी से सराबोर हो उठी.
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) की प्रयासों के तहत एम्पायर स्टेट बिल्डिंग नारंगी रंग से रोशन हो उठी.
दिवाली पर मैनहट्टन के हिंदू मंदिर पहुंचे न्यूयॉर्क के मेयर
अमेरिका में दिवाली की चमक-धमक के बीच न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स मैनहट्टन के हिंदू मंदिर पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि हमारे दिवाली टूर के तहत हम मैनहट्टन के भक्ति सेंटर और स्टेटन आइलैंड के श्रीराम मंदिर पहुंचे. लेकिन सबसे जरूरी ये कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत है. शुभ दीवाली.
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने मैनहट्टन के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में हिंदू समुदाय के साथ मिलकर दिवाली सेलिब्रेट की. इस मौके पर एडम्स ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था. आज मैंने यहां मौजूद लोगों के साथ दिवाली मनाई.
न्यूयॉर्क में दिवाली पर अब से पब्लिक हॉलीडे
न्यूयॉर्क में पहली बार दिवाली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी भी घोषित की गई. दिवाली के मौके पर स्कूलों में अवकाश का ऐलान करते हुए न्यूयॉर्क मेयर ऑफिस के डिप्टी कमीश्नर दिलीप चौहान ने कहा कि इस साल की दिवाली महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार मेयर एरिक एडम्स ने न्यूयॉर्क में स्कूलों में पब्लिक हॉलीडे का ऐलान किया है. यह भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के सालों के प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. दिवाली पर अब हमारे बच्चों को स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी. वे इस त्योहार पर अपने परिवार के साथ घर पर रह सकते हैं.
व्हाइट हाउस की दिवाली सेंटर ऑफ अट्रेक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. उन्होंने रविवार को दिवाली के मौके पर सभी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से दक्षिण एशियाई अमेरिकी नागरिकों ने दिवाली के रीति-रिवाजों को हमारे देश के सामाजिक ताने-बाने में पिरो दिया है. यह नफरत और विभाजन पर प्यार और एकता का प्रतीक है. यह त्योहार एक ऐसा संदेश देता है, जिससे हमारे देश और मजबूत हुआ है. एक अरब हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के लोग अमेरिका और दुनियाभर में दिवाली मना रहे हैं. आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दिवाली की बधाई दी. वह इससे पहले अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम ऐसे समय में दिवाली का त्योहार मना रहे हैं, जब दुनिया में बहुत कुछ घटित हो रहा है. मुझे लगता है कि दिवाली का त्योहार मनाना अंधकार और रोशनी के बीच के अंतर को समझना है.
इस दिवाली पार्टी में भारतीय मूल के कई सीनेटर्स ने भी शिरकत की, जिनमें रो खन्ना से लेकर श्री थानेदार, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल थे.
आम से खास तक सब पर छाया दिवाली का जादू
अमेरिका में दिवाली एक पॉपुलर फेस्टिवल के तौर पर उभरा है. आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच दिवाली धूमधाम से मनाई गई. अमेरिका में भारतीय मूल के वकील नील कात्याल ने भी बड़े उत्साह के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था, तब अपने साथियों से छिपकर दिवाली मनाता था. किसी को नहीं पता था कि दिवाली क्या होती है. लेकिन अब उपराष्ट्रपति हाउस में दिवाली मनाई जा रही है. हमारी पहली दक्षिण एशियाई, अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति.
सिविल और मानवाधिकारों के संगठन द लीडरशिप कॉन्फ्रेंस की सीईओ और प्रेसिडेंट माया विले ने भी दिवाली मनाने वाले एक अरब लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत हो और अधिक से अधिक लोग अंधेरे समय में प्रकाश की लौ बन सकें.
व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की हिस्ट्री
2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया.
लेकिन 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी.
उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी. इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया. लेकिन 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान 200 से अधिक गेस्ट को आमंत्रित किया गया था.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस साल 2023 में अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था.
बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल के प्रवासी लोगों ने हर साल की तरह इस बार भी जोर-शोर से दिवाली मनाई. न्यूयॉर्क से लेकर, सैन फ्रांसिस्को, ओहायो, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया तक दिवाली मनाई गई. अमेरिका के हिंदू मंदिरों में मंत्रोच्चार किए गए, बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की गई.
aajtak.in