'लोकतंत्र की बात करने वालों को गोली मारो', पाकिस्तान में बयान पर मचा हंगामा

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हसन निसार ने कहा है कि पाकिस्तान की सभी पुरानी समस्याओं का समाधान तानाशाही है. निसार ने कहा है कि जो भी व्यक्ति लोकतंत्र की बात करे, उसे गोली मार देनी चाहिए. हसन निसार के बयान की पाकिस्तान में आलोचना भी हो रही है और लोग उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
हसन निसार ने विवादित बयान दिया है हसन निसार ने विवादित बयान दिया है

राधा कुमारी

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • पाकिस्तानी पत्रकार ने तानाशाही की वकालत की
  • कहा- पाकिस्तान की हर समस्या का समाधान तानाशाही
  • लोकतंत्र की मांग करने वालों को गोली मारने की बात कही

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हसन निसार ने कहा है कि तानाशाही ही पाकिस्तान की सभी समस्याओं का समाधान है. हसन निसार का कहना है कि देश में 15 सालों के लिए एक निरंकुशवादी सरकार होनी चाहिए. निसार ने कहा है कि जो भी व्यक्ति लोकतंत्र की मांग करे, उसे गोली मार देनी चाहिए और गोली का पैसा भी उसके घरवालों से वसूल करना चाहिए.

Advertisement

तानाशाह हर समस्या का समाधान

पाकिस्तान के एक लोकल टीवी चैनल से बात करते हुए हसन निसार ने कहा, 'कोई डेमोक्रेसी का नाम जो ले, उसे फायरिंग स्क्वाड के आगे लाओ और गोलियों का, गन की घिसाई का खर्च भी उसके परिवारवालों से वसूल करो. प्राथमिक शिक्षा से लेकर जनसंख्या नियंत्रण तक...तानाशाही शासक ही इन समस्याओं को ठीक कर सकता है.'

भुट्टो और शरीफ परिवारों के वंशजों का जिक्र करते हुए निसार ने गुस्से में कहा, 'क्या ये बच्चे देश को संभालने और चलाने वाले हैं? खुदा का खौफ करें. कोई चीज अपने ठिकाने पर नहीं है.'

'तानाशाही के अलावा और कोई चारा ही नहीं'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान में तानाशाही थोपने की बात कर रहे हैं? निसार ने जवाब दिया, 'मैं कहता हूं इसके (तानाशाही) के अलावा और चारा ही नहीं है, वरना तबाही अपनी सभी सीमाओं को पार कर जाएगी.'

Advertisement

जब एंकर ने इमरान खान को लेकर सवाल किया कि इमरान खान, जो तानाशाही के खिलाफ हैं और वेस्टर्न डेमोक्रेसी का समर्थन करते हैं, क्या उन्हें अगले पांच साल दिए जाने चाहिए? जवाब में हसन निसार ने कहा, 'मैंने कहा कि उसको भी देकर देख लेना चाहिए. ये हमारा फर्ज है.'

हसन निसार के बयान पर भड़के पाकिस्तानी

हसन निसार के इन बयानों की पाकिस्तान में कई लोग आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें बैन किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर टीवी कार्यक्रम का वीडियो क्लिप शेयर कर लोग हसन निसार पर निशाना साध रहे हैं.

जियो टीवी के रिपोर्टर मुर्तजा अली शाह ने हसन निसार का बयान ट्वीट किया है जिसे रीट्वीट करते हुए पूर्व प्रोफेसर एस अब्बास ने लिखा, 'हसन निसार ने जो टीवी पर कहा, वो अस्वीकार्य है. हिंसा को उकसाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. ये व्यक्ति खुलेआम फासीवाद पर उपदेश दे रहा है.'

पाकिस्तान के पत्रकार वसीम अब्बासी ने ट्वीट किया, 'टीवी पर संविधान के दुष्प्रचार के लिए हसन निसार को बैन कर देना चाहिए. यह 22 करोड़ पाकिस्तानियों का अपमान है....लोगों में इनके खिलाफ गुस्सा फैल रहा है.'

महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली निदा किरमानी ने अपने ट्वीट में इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'हसन निसार ने लोकतंत्र का समर्थन करने वाले लोगों को गोली मारने और उनके प्रियजनों को गोलियों के लिए भुगतान करने का आह्वान किया....बहुत अच्छा. दूसरी तरफ अली वजीर ने केवल अपने एक भाषण में देश की नीतियों की आलोचना की थी और एक साल से अधिक समय से जेल में हैं.'

Advertisement

शेरको मजारी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के लोगों को टीवी पर बुलाया ही क्यों जाता है?' पाकिस्तान के लेखक युसूफ नजर ने ट्विटर पर लिखा, 'हसन निसार एक धूर्त मूर्ख है. जंग की वकालत करने और हिंसा भड़काने के आरोप में उन्हें प्रतिबंधित कर देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement