8 हजार बच्चे, 6200 महिलाएं...गाजा पट्टी में मरने वालों की तादाद 20 हजार के पार, जंग के 75 दिन पूरे

इजरायल और हमास में जारी जंग को 75 दिन से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच हमास ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि इजरायली हमले में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
गाजा के खान यूनिस इलाके में मोर्चा संभालते हुए इजरायली सैनिक (फोटो- आईडीएफ) गाजा के खान यूनिस इलाके में मोर्चा संभालते हुए इजरायली सैनिक (फोटो- आईडीएफ)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

इजरायल और हमास में नए युद्धविराम की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई है.

हमास ने जारी किए आंकड़े

बयान में कहा गया है कि मृतकों में 8,000 से अधिक बच्चे और 6,200 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 52,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6,700 अन्य लापता हैं. इस बयान में कहा गया है कि इजरायली हमलों में कुल 310 चिकित्सा कर्मी, 35 नागरिक सुरक्षा कर्मी और 97 पत्रकार मारे गए हैं. इस बीच, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वेस्ट बैंक के हेब्रोन और बेथलहम शहरों में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में दो फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर गन और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने किया बेनकाब

इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर अचानक हमास के हमले का बदला लेने के लिए इज़रायल गाजा में बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है. हमास द्वारा किए गए इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना लिया गया था.

इजरायल ने तेज किया एक्शन

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों के अंदर इजरायली सेना ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान आईडीएफ ने खान यूनिस में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.  एक आतंकवादी ने एंटी-टैंक आरपीजी मिसाइलें दागीं, लेकिन समय रहते ही उसे मार गिराया गया. शेजैया में एक स्कूल के पास एक मेडिकल क्लिनिक में रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. इसके साथ इजरायली सैनिकों ने साउथ गाजा में समुद्र तट के पास एक सुरंग शाफ्ट को नष्ट कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement