कोरोना पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोविड का कहर जारी है. बीत दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर है. बता दें कि अल्वी दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं.
एजेंसी के मुताबिक अल्वी ने कहा कि पिछले 4-5 दिन से गले में खराश थी, बीती रात दो घंटे के लिए हल्का बुखार महसूस किया. इसके अलावा कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिले हैं.
पाक राष्ट्रपति अल्वी ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी कई गई SOP का पालन करें.
बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्र्रपति आरिफ अल्वी इससे पहले बीते साल 29 मार्च को पहली बार कोरोना की चपेट में आए थे. हालांकि तब उन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ही ली थी.
aajtak.in