पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दूसरी बार संक्रमित

अल्वी ने कहा कि पिछले 4-5 दिन से गले में खराश थी, बीती रात दो घंटे के लिए हल्का बुखार महसूस किया. इसके अलावा कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित हुए (फाइल फोटो) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित हुए (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • 29 मार्च को पहली बार हुए थे संक्रमित
  • पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर

कोरोना पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोविड का कहर जारी है. बीत दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर है. बता दें कि अल्वी दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं.

एजेंसी के मुताबिक अल्वी ने कहा कि पिछले 4-5 दिन से गले में खराश थी, बीती रात दो घंटे के लिए हल्का बुखार महसूस किया. इसके अलावा कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिले हैं.

Advertisement

पाक राष्ट्रपति अल्वी ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी कई गई SOP का पालन करें.

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्र्रपति आरिफ अल्वी इससे पहले बीते साल 29 मार्च को पहली बार कोरोना की चपेट में आए थे. हालांकि तब उन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ही ली थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement