कोलंबिया में लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हुआ विमान, सांसद समेत 15 लोगों की मौत

कोलंबिया में कुकुटा से ओकाणा जा रहा एक कमर्शियल विमान (Beechcraft 1900) 15 लोगों के साथ लापता हो गया था. विमान का आखिरी संपर्क लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही हुआ था. बाद में कैटटुम्बो क्षेत्र में सघन खोज अभियान चलाया गया जहां विमान का मलबा मिला.

Advertisement
कोलम्बिया–वेनेज़ुएला सीमा पर 15 सवारों वाला विमान लापता (Photo-SATENA ) कोलम्बिया–वेनेज़ुएला सीमा पर 15 सवारों वाला विमान लापता (Photo-SATENA )

रोहित शर्मा

  • वाशिंगटन,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:05 AM IST

बुधवार से लापता Beechcraft 1900 विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज निकाला है. स्थानीय मीडिया और बचाव दलों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. विमान में 13 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें कोलंबियाई संसद (चेंबर ऑफ डेप्युटीज) के एक सदस्य और आगामी चुनावों के एक उम्मीदवार भी शामिल थे.

दरअसल, कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा के पास 15 लोगों को ले जा रहा यह कमर्शियल जेट लापता हो गया था कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और राज्य एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार संपर्क 'कैटटुम्बो' (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Advertisement

फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से मात्र 11 मिनट पहले इसका संपर्क टूट गया था. विमान का मलबा दुर्गम और पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो (Catatumbo) में मिला है. यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, जिससे तलाशी अभियान में काफी चुनौतियां आईं.

कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी के जांचकर्ता अब मलबे की जांच कर रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तकनीकी खराबी या खराब मौसम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, गलत रनवे पर उतरा था अफगान प्लेन

कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के दुर्घटना जांच निदेशालय ने तत्काल खोज और बचाव प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया है. परिजनों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (601) 919 3333 भी जारी किया गया है. अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विमान में एक सांसद और एक चुनावी उम्मीदवार भी सवार थे. स्थानीय सांसद विलमर कैरिल्लो ने बताया, “हमें इस विमान हादसे की सूचना बेहद चिंता के साथ मिली थी, जिसमें मेरे सहयोगी डियोजेनेस किंतेरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं.” डियोजेनेस किंतेरो कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के सदस्य थे, जबकि कार्लोस साल्सेडो आगामी चुनावों के उम्मीदवार थे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement