चीन की सरकार में जाना-पहचाना चेहरा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी माने जाने वाले किन गैंग करीब एक महीने से गायब चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है. जिनपिंग ने पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया था और एक महीने पहले ही वह अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बीजिंग में मिले थे, जिसमें दोनों नेताओं ने राजनयिक रिश्तों को बहाल करने पर रजामंदी जताई थी.
करीब एक महीने पहले किन गैंग को इंडोनेशिया में एक मीटिंग में शामिल होना था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे. उनके बारे में सेहत खराब होने का हवाला दिया गया. हालांकि इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी. इसके अलावा उनकी एक मीटिंग यूरोपियन यूनियन के विदेशी मामलों के चीफ जोसेफ बोरेल से होनी थी, लेकिन बिना बताए इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. गैंग को आखिरी बार 25 जून को देखा गया, उसके बाद वह सार्वजनिक रूप से दिखाई ही नहीं दिए. जब वह करीब चार हफ्ते तक नहीं लौटे तो ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें किसी तरह की सजा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Jack Ma: चीन लौटे बिजनेस टायकून जैक मा... अलीबाबा के फाउंडर की एक साल बाद घर वापसी
जैक मा भी अचानक हुए थे गायब इससे पहले चीनी कारोबारी और अली बाबा के फाउंडर जैक मा भी इसी तरह गायब हो गए थे. उन्हें बीते तीन साल में सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम देखा गया. चीन की फाइनेंशियल रेगुलेटर्स के नीतियों की आलोचना के बाद वह गायब हो गए थे. चीन में टेक इंटरप्रोन्यर्स पर एक्शन के बीच जैक मा सबसे हाई प्रोफाइल अरबपति थे. साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की मानें तो वह करीब एक साल देश से बाहर बिताने के बाद लौटकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- पहले जैक मा और अब ये... चीन में कहां लापता होते जा रहे हैं अरबपति?
अलीबाबा के स्वामित्व वाले अखबार ने कहा कि वह हांगकांग में कुछ समय बिताकर आए थे, जहां उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की. जैक मा फार्मिंग टेक के बारे में जानने के लिए कई देशों की यात्रा पर हैं. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि कई सालों से सार्वजनिक मंचों से गायब क्यों थे.
पहले भी कई उद्योगपति हो चुके हैं अचानक गायब
चीन में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जिसमें जिनपिंग की नीतियों की आलोचना के बाद कई उद्योगपति अचानक गायब हो गए, लेकिन ये लोग रहते कहां हैं, इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है. कोई देश से बाहर चला जाता है तो किसी को सेना या पुलिस की निगरानी में रखा जाता है. चाइना रेनेसां होल्डिंग्स के फाउंडर बाओ फैन भी इसी साल फरवरी में गायब हो गए थे. उनकी कंपनी ने बताया था कि वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में कुछ अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में सहयोग कर रहे थे. हालांकि कौन सी सरकारी संस्था जांच कर रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
साल 2015 में ऐसे ही अचानक पांच बड़े लोग, जिनमें फोसुन इंटरनेशनल के चीफ गुओ गुआंगचांग भी शामिल थे, जिन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के मालिक के रूप में जाना जाता है. गुओ इसी साल दिसंबर में लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जांच में सहयोग कर रहे थे.
इसके दो साल बाद चीनी-कनाडाई कारोबारी जिओ जियानहुआ को हांगकांग के एक लक्जरी होटल से ले जाया गया. वह चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक थे और पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे.
मार्च 2020 में अरबपति और रियल एस्टेट टाइकून रेन झिकियांग ने महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर शी जिनपिंग को 'जोकर' कहा था, जिसके बाद वह गायब हो गए थे. उसी साल में बाद में रेन को भ्रष्टाचार के आरोप में 18 साल की सजा सुनाई गई.
aajtak.in