चीन ने फटकारा तो अमेरिका ने मारी पलटी, बोला- कोरोना वुहान लैब से ही निकला, इसके सबूत नहीं

कोरोना महामारी की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बात की सबसे ज्यादा आशंका है कि कोरोना वायरस कहीं और से नहीं, बल्कि चीन की एक लैब में तैयार किया गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

अमेरिका ने हाल ही में एक रिपोर्ट में आशंका जताई थी कि कोरोना चीन की लैब में तैयार किया गया वायरस हो सकता है. इस रिपोर्ट के बाद चीन ने अमेरिका पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब व्हाइट हाउस अपनी ही बात से पीछे हट गया है.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि इसके कोई पुख्ता निष्कर्ष नहीं हैं कि कोरोना को चीन की लैब में तैयार किया गया था. अमेरिकी सरकार अभी भी कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है. अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के बाद स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस के लिए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के कॉर्डिनेटर जॉन किर्बी ने यह बयान दिया. 

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में व्हाइट हाउस को मुहैया कराई गई खुफिया इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जिस कोरोना ने दुनियाभर में लगभग 70 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया. ऐसी आशंका है कि उस वायस को चीन की लैब में तैयार किया गया था.

किर्बी ने सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंटेलिजेंस समुदाय और सरकार इसका जवाब ढूंढने में जुटी हुई है. अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है इसलिए इस बारे में कहना मेरे लिए मुश्किल है. मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में कुछ कहना चाहिए.

खुफिया जानकारी के बाद रिपोर्ट तैयार की थी रिपोर्ट

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार एनर्जी डिपार्टमेंट की यह रिपोर्ट नई खुफिया जानकारी के बाद तैयार की गई है. इसके साथ ही यह रिपोर्ट और भी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि एजेंसी के पास बेहतरीन साइंटिफिक एक्सपर्ट हैं.

Advertisement

एनर्जी डिपार्टमेंट अमेरिका की नेशनल लैब्स के एक नेटवर्क की भी देखरेख करता है, जिनमें से कुछ एडवांस बायोलॉजिकल रिसर्च किए जाते हैं. इसके साथ ही हालिया रिपोर्ट को खुफिया रिपोर्ट के माध्यम से नोटिफाई किया गया था. इतना ही नहीं, इसे हाल ही में व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को भी दिया गया है.

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की खुफिया रिपोर्ट कहा गया था कि कोविड का वायरस गलती से वुहान की एक लैब से निकल गया था. हालांकि ये बात 'लो कॉन्फिडेंस' के साथ कही गई थी. ऐसी रिपोर्ट का मतलब है कि प्राप्त जानकारी पर्याप्त विश्वसनीय नहीं है. अधिक विश्लेषणात्मक निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है.

मध्य चीन के वुहान शहर का हुआनान बाजार महामारी का केंद्र था. SARS-CoV-2 वायरस तेजी से 2019 के अंत में पहले वुहान में और फिर दूसरी जगहों पर फैला. इसके बाद दुनियाभर में इसका प्रकोप देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनियाभर में लगभग सात मिलियन लोग मारे गए थे.

लैब-लीक थ्योरी पर बढ़ते विवाद के बीच 2021 में वुहान का दौरा करने वाले विशेषज्ञों की एक WHO की टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस वुहान की बायो लैब से लीक हुआ था, इसकी बहुत कम संभावना है. लेकिन डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा था कि वुहान लैब रिसाव के आरोप में और जांच की आवश्यकता है.

Advertisement

ये भी देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement