अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन... नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को बताया अपना हिस्सा

ग्लोबल टाइम्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कहा गया है, "चीन के ऑफिशियल मैप का 2023 एडिशन सोमवार को जारी किया गया है. प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा होस्ट की गई स्टैंडर्ड मैप सर्विस की वेबसाइट पर इसे लॉन्च किया है. यह मैप चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की ड्राइंग पद्धति के आधार पर संकलित किया गया है."

Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

भारत में अगले महीने होने जा रहे जी20 समिट से पहले चीन ने एक बार फिर अपना रंग दिखा दिया है. सोमवार को चीन ने अपना ऑफिशियल मैप जारी कर विवाद शुरू कर दिया है. कारण, इस मैप में चीन ने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों सहित विवादित क्षेत्रों को शामिल किया है.

Advertisement

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कहा गया है, "चीन के ऑफिशियल मैप का 2023 एडिशन सोमवार को जारी किया गया है. प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा होस्ट की गई स्टैंडर्ड मैप सर्विस की वेबसाइट पर इसे लॉन्च किया है. यह मैप चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की ड्राइंग पद्धति के आधार पर संकलित किया गया है."

चीन की कम्युनिस्ट सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स द्वारा पोस्ट किए गए मैप में अरुणाचल प्रदेश, जिसे चीन दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है, और 1962 के युद्ध में अक्साई चिन पर कब्जा किया गया था, उसे चीन ने अपना हिस्सा दर्शाया है. वहीं भारत ने चीन से बार-बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

Advertisement

मैप में ताइवान के अलग द्वीप और दक्षिण चीन सागर के एक बड़े हिस्से पर दावा करने वाली नाइन-डैश लाइन पर चीन के दावों को भी शामिल किया गया है. चीन ताइवान को अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा होने का दावा करता है और मुख्य भूमि के साथ इसका एकीकरण चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संकल्पित उद्देश्य का हिस्सा है. वहीं वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी दक्षिण चीन सागर क्षेत्रों पर अपना करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement