चीन ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का किया विरोध, कहा- रूस से सामान्य व्यापार जारी रहेगा

रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबंधों के इस्तेमाल का विरोध करता है और एकतरफा प्रतिबंधों का और भी अधिक विरोध करता है. इनका प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है.

Advertisement
चीन ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस पर प्रतिबंधों का किया विरोध चीन ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस पर प्रतिबंधों का किया विरोध

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • चीन ने रूस पर लगे प्रतिबंधों का किया विरोध
  • कहा- प्रतिबंध लगाना किसी समस्या का हल नहीं

चीन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस पर प्रतिबंधों का विरोध किया है. इतना ही नहीं चीन ने साफ कर दिया है कि वह रूस के साथ सामान्य व्यापार जारी रखेगा. दरअसल, यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तमाम तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया है.  

Advertisement

रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबंधों के इस्तेमाल का विरोध करता है और एकतरफा प्रतिबंधों का और भी अधिक विरोध करता है. इनका प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है. 

वांग ने कहा, चीन और रूस पहले की तरह ही आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ की भावना से सामान्य व्यापार सहयोग जारी रखेंगे. अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ ने रूस की बैंकों को SWIFT से बाहर करने का ऐलान किया है. SWIFT अधिकांश अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भुगतान प्रणाली है. 

वांग ने कहा, यह कदम काफी गंभीर है. लेकिन इससे रूस को झटका लगने वाला नहीं है. चीन बार-बार आर्थिक प्रतिबंधों के इस्तेमाल का विरोध करता रहा है. वांग ने कहा कि यह लंबे समय से साबित हो गया है कि प्रतिबंध, समस्याओं को हल नहीं कर सकते. ये सिर्फ नई समस्या पैदा करते हैं.

Advertisement

चीन ने कहा, हम अपील करते हैं कि यूक्रेन के मुद्दे और रूस के साथ उसके संबंधों को संभालने के दौरान अमेरिकी पक्ष को चीन और अन्य देशों के वैध अधिकारों और हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement