कर्ज चुकाने के लिए फिर से कर्ज ले रहा पाकिस्तान... जून में चीन देगा 32000 करोड़ का लोन

चीन जून के आखिर तक पाकिस्तान को 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज चीनी करेंसी में देगा. यह सबसे बड़ा विदेशी कर्ज होगा जो पाकिस्तान को मिलेगा. इस कदम से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी, जो कि बहुत कम समय के लिए ही होगा, क्योंकि उसपर पहले से ही बहुत सारे कर्ज हैं, जो जून में मैच्योर हो रहा है - और इसका भुगतान पाकिस्तान को करना है.

Advertisement
शहबाज शरीफ, शी जिनपिंग (Photo- Facebook/Reuters) शहबाज शरीफ, शी जिनपिंग (Photo- Facebook/Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

चीन पाकिस्तान को जून के आखिर तक 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 32 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज देने जा रहा है. भारत के साथ टेंशन के बीच पाकिस्तान को मिलने वाला यह सबसे बड़ा कर्ज है. पाकिस्तान को ये रकम चीनी करेंसी में मिलेगा, जिसकी वैल्यू 3.7 बिलियन डॉलर होगी. यह कदम पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को डबल डिजिट में बनाए रखने में मदद करेगा.

Advertisement

पहले की तुलना में इस बार चीन ने यह फैसला लिया है कि वह अपने रणनीतिक सहयोगी पाकिस्तान को अमेरिकी डॉलर में लोन नहीं देगा. यह चीन की डॉलर अर्थव्यवस्था को दूर करने की योजना का हिस्सा है. पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने लोकल मीडिया संस्थान ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि यह आश्वासन हाल की बैठकों में दिया गया है, जो मार्च 2025 से जून 2025 के बीच मैच्योर होने वाले लोन्स के दोबारा फंडिंग्स सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किए गए थे.

यह भी पढ़ें: चीन ने 75 देशों को कर्ज जाल में फंसाया, अरबों डॉलर लौटाने का बना रहा दबाव, BRI को लेकर नया खुलासा!

पाकिस्तान ने वापस किया आईसीबीसी के लोन्स

पाकिस्तान ने इस साल मार्च से अप्रैल के बीच इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) से 1.3 बिलियन डॉलर का लोन तीन किश्तों में वापस कर दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आईसीबीसी ने पाकिस्तान से कुछ स्पष्टीकरण भी मांगे हैं. 

Advertisement

ICBC ने यह लोन दो साल पहले फ्लोटिंग इंटरेस्ट दरों पर दिया था, जिसका इंटरेस्ट लगभग 7.5 प्रतिशत था. इस महीने IMF द्वारा 1 बिलियन डॉलर की मदद मिलने के बाद पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के भंडार लगभग 11.4 बिलियन डॉलर पर बने हुए हैं. अगली चीनी कर्ज के बाद यह राशि 12.7 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकती है, लेकिन अगले महीने के मध्य से फिर से कमी आ सकती है.

पाकिस्तान को चुकाना है कर्ज, लोन हो रहे मैच्योर

मसलन, जून में 2.1 बिलियन डॉलर (लगभग 15 बिलियन RMB) का सिंडिकेटेड लोन तीन चीनी कॉमर्शियल बैंकों द्वारा मौच्योर हो रहा है. पाकिस्तान इस रकम का भुगतान तय तारीक से कम से कम तीन दिन पहले कर देगा, ताकि वित्त वर्ष के अंत तक यह रकम वापस चुकाई जा सके. यह राशि भी चीनी करेंसी RMB में दी जाएगी, जिसे चीनी युआन भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: Boycott China: ये 50 चाइनीज सामान... जो हर घर में होता है, विरोध यहां से शुरू करें, फिर चीन जाएगा बौखला!

सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह लोन चीन डेवलपमेंट बैंक द्वारा 9 बिलियन युआन, बैंक ऑफ चाइना द्वारा 3 बिलियन युआन और ICBC द्वारा 3 बिलियन युआन की रूपरेखा में तीसरे वर्ष के लिए बढ़ाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement