चीन की अपने नागरिकों को चेतावनी, इन एयरपोर्ट्स पर तस्वीरें क्लिक करने पर लगाया बैन

चीन में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं, जिसका मिलिट्री और सिविल रूप से इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में एक विदेशी नागरिक द्वारा ऐसे एयरपोर्ट की तस्वीर क्लिक करने का चीन ने दावा किया था. अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय जासूसी एजेंसी ने चेतावनी जारी की है.

Advertisement
शी जिनपिंग (Credits: AP) शी जिनपिंग (Credits: AP)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

चीन की टॉप जासूसी एजेंसी ने हवाई यात्रियों को सिविल-मिलिट्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट का विंडो शेड खोलने के खिलाफ चेतावनी दी है. यह चेतावनी तब जारी की गई है, जब एक विदेशी नागरिक को यहां सिविल-मिलिट्री एयरपोर्ट पर मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते देखा गया था.

चीन में ऐसे कई एयरपोर्ट हैं, जिसका सेना और आम लोगों दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कॉमर्शियल फ्लाइट जब दोहरे एयरपोर्ट पर लैंड करती है तो लोग तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं. जासूसी एजेंसी ने इसके खिलाफ चेतावनी दी और लोगों को सख्ती से आदेश का पालन करने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चांद के अंधेरे वाले हिस्से से मिट्टी लेकर धरती पर लौटा Chang'e-6, ये कमाल करने वाला चीन दुनिया का पहला देश

विदेशी नागरिक के तस्वीर क्लिक करने के बाद आया आदेश

जासूसी एजेंसी ने कहा कि उन्हें (आम लोगों को) अनधिकृत तस्वीरें या वीडियो नहीं लेने चाहिए, या इस तरह के कंटेंट को ऑनलाइन अपलोड नहीं करना चाहिए. चीनी एजेंसी ने अपने नागरिकों से कहा है कि दुनियाभर में इस तरह की गोपनीयता रखी जाती है. चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि चेतावनी एक विदेशी से जुड़े हाल के मामले के संदर्भ में जारी की गई थी, लेकिन आगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

मोबाइल में क्लिक कर ली थी एयरपोर्ट की तस्वीर

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में पूर्वी चीनी शहर यिवू से बीजिंग जा रहे एक विमान में सवार एक विदेशी नागरिक ने कथित तौर पर सिविल-मिलिट्री एयरपोर्ट पर मोबाइल फोन से तस्वीरें क्लिक कर ली थी. हालांकि, इसकी जानकारी उसी फ्लाइट में सवार अन्य यात्री ने स्थानीय अधिकारियों को दी और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cold War का नया फेज? अमेरिकी मिलिट्री बेस को 'फार्मलैंड' टैक्टिक्स से घेर रहे चीन-रूस-ईरान!

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चीन ने बताया खतरा

चीन रक्षा मंत्रालय ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी और कर्तव्य है. सैन्य सुविधाओं और एक्वीपमेंट्स की अनधिकृत फिल्म बनान राष्ट्रीय सुरक्ष के लिए एक गंभीर खतरा है." वीचैट पर पोस्ट में मंत्रालय ने कहा कि सेना और आम लोगों द्वारा संयुक्त रूप से इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं पर आमतौर पर अहम सैन्य उपकरण तैनात होती हैं. ऐसे में यात्रियों को इस तरह के संवेदनशील सैन्य क्षेत्रों की तस्वीर क्लिक करने की इजाजत नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement