Shootout In California: हमलावर ने खुद को मारी गोली, 10 लोगों की मौत पर आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मास शूटिंग कर 10 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लावारिस वैन सड़क पर खड़ी हुई है. पुलिस जैसे ही उस वैन के पास पहुंची अचानक गोली चलने की आवाज आई. जांच करने पर अंदर संदिग्ध हमलावर की लाश मिली.

Advertisement
कैलिफोर्निया में मास शूटिंग (फोटो- द स्टेट्समैन) कैलिफोर्निया में मास शूटिंग (फोटो- द स्टेट्समैन)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कैलिफोर्निया में जिस हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हमलावर का नाम हू कैन ट्रान (Huu Can Tran) है, उसकी उम्र 72 साल थी. इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने मृतकों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुका रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

लॉस एंजिल्स काउंटी की शेरिफ (पुलिस अधिकारी) रॉबर्ट लूना ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि मास शूटिंग के बाद से ही पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश में जुट गई थी. पुलिस की एक टीम को लावारिस हालात में खड़ी हुई एक वैन दिखी. जब पुलिस अधिकारी वैन के पास पहुंचे तो उन्हें अंदर से गोली चलने की आवाज आई.

जांच के बाद पुलिस ने अंदर मौजूद शख्स को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी लूना ने आगे बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस घटना को अंजाम देने में कोई और शख्स शामिल था या नहीं? पुलिस की जांच अभी जारी है. फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के पीछे हमलावर का उद्देश्य क्या था.

बता दें कि कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क (Monterey Park) में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना में कुल 16 लोगों को गोली लगी थी. वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई थी, वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली थी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मॉन्टेरी पार्क में चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया गया था. शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमिरका के समयानुसार) यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था. तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने बताया था कि हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में दो थे, जो पकड़े नहीं गए. यह हिंसा नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement