Queen Elizabeth II Death: आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स

73 साल के चार्ल्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के भी प्रमुख बन गए हैं. शाही परिवार के नियमों के मुताबिक चार्ल्स को ही एलिजाबेथ द्वितीय के जाने के बाद बागडोर संभालनी थी.

Advertisement
एलिजाबेथ द्वितीय के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स एलिजाबेथ द्वितीय के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

Queen Elizabeth II Death. ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स आज शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक उनके प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ब्रिटेन के नए राजा का पहला संबोधन अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर आधारित होगा. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक ब्रिटेन में महारानी के अंतिम संस्कार और किंग चार्ल्स III की ताजपोशी की तैयारियां दिखेंगी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बंदूक की सलामी दी जाएगी. साथ ही किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला लंदन आकर प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के साथ लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं नए राजा की आधिकारिक घोषणा के लिए औपचारिक सभा शनिवार को आयोजित होने की उम्मीद है.

बता दें कि 73 साल के चार्ल्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के भी प्रमुख बन गए हैं. शाही परिवार के नियमों के मुताबिक चार्ल्स को ही एलिजाबेथ द्वितीय के जाने के बाद बागडोर संभालनी थी. जानकारी के लिए बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मात्र 25 साल की उम्र में सत्ता संभाल ली थी. उनके पिता King George VI के निधन के बाद ही एलिजाबेथ महारानी बना दी गई थीं. 70 सालों तक उन्होंने शासन किया और कई प्रधानमंत्री बनते-गिरते देखे.

Advertisement

96 साल की उम्र में महारानी का निधन

गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भारतीय समयानुसार गुरुवार रात निधन हो गया है. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. उनका जन्म साल 1926 में हुआ था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के नए राजा बनाए गए हैं. 

'सबसे बड़े दुख का क्षण' 

महारानी के निधन के बाद उनके बेटे चार्ल्स राजा बन गए हैं. राजा बनने के बाद चार्ल्स का बयान भी आया है. उन्होंने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है. महारानी के निधन के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी किंग चार्ल्स III को फोन किया. इसके साथ उन्होंने यूके के लोगों को इस वक्त एकजुट रहने का संदेश दिया. ब्रिटेन की PM ने कहा कि महारानी की मृत्यु देश और दुनिया के लिए बहुत बड़ा सदमा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वह चट्टान थीं जिस पर आज का ब्रिटेन का निर्माण हुआ है. उनके शासनकाल में हमारा देश विकसित और फला-फूला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement