रूस संग जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन 350 मिसाइलें भेजेगा. खास बात यह है कि इन मिसाइलों की फंडिंग रूस की जब्त संपत्तियों से प्राप्त होने वाली रकम से की जाएगी. यह कदम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमलों से यूक्रेन के नागरिकों को बचाने के लिए उठाया गया है.
ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को दिए जा रहे ये ASRAAM मिसाइल हैं, जो पहले लड़ाकू विमानों से हवा में मार करने के लिए इस्तेमाल होती थीं. अब ब्रिटिश इंजीनियरों ने इन्हें जमीन से लॉन्च करने लायक बना दिया है. इन्हें RAVEN ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए चलाया जाएगा, जिसे यूक्रेन को पहले ही दिया जा चुका है. जल्द ही ऐसे पांच और RAVEN सिस्टम यूक्रेन पहुंचाए जाएंगे, जिससे कुल संख्या 13 हो जाएगी.
जानकारी देते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, "पुतिन के बर्बर और अवैध युद्ध की कीमत रूस को चुकानी चाहिए, यूक्रेन को नहीं. इसलिए जब्त रूसी संपत्तियों से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन की सुरक्षा में किया जा रहा है. यूक्रेन की सुरक्षा ब्रिटेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा से जुड़ी है और ब्रिटेन का समर्थन कभी कमजोर नहीं होगा.
70 मिलियन पाउंड का होगा खर्च
इन मिसाइलों के लिए करीब 70 मिलियन पाउंड (लगभग 740 करोड़ रुपये) की राशि खर्च की जाएगी, जो Extraordinary Revenue Acceleration (ERA) योजना के तहत जब्त रूसी संपत्तियों से मिलने वाली रकम से आएगी.
ब्रिटेन इस साल यूक्रेन को कुल 4.5 अरब पाउंड (लगभग 47 हजार करोड़ रुपये) की सैन्य मदद दे रहा है, जो अब तक का सबसे बड़ा समर्थन है. इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भी फायदा हुआ है, क्योंकि इस तरह के रक्षा उपकरणों के निर्माण से ब्रिटेन में नई नौकरियां भी बनी हैं.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा, "रूस की ओर से यूक्रेनी शहरों पर लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले यह दिखाते हैं कि पुतिन शांति में रुचि नहीं रखते. इसलिए यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए मजबूत हथियार देना जरूरी है."
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री स्टारमर, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री नीदरलैंड्स में हो रहे NATO सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. यहां वे अपने समकक्षों से मध्य पूर्व में तनाव और यूक्रेन को और समर्थन देने पर चर्चा करेंगे.
यूक्रेन के लिए ब्रिटेन की तरफ से पहले भी हुईं ये घोषणाएं:
मार्च 2025: 1.6 अरब पाउंड की डील, 5,000 एयर डिफेंस मिसाइलें
फरवरी 2025: 150 मिलियन पाउंड का पैकेज, जिसमें ड्रोन, टैंक, एयर डिफेंस
दिसंबर 2024: 225 मिलियन पाउंड का पैकेज, जिसमें ड्रोन, नावें, गोला-बारूद
सितंबर 2024: 650 मल्टीरोल मिसाइलें भेजीं
ब्रिटेन का कहना है कि वह यूक्रेन में एक न्यायसंगत और स्थायी शांति चाहता है, और इसके लिए वह अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ लगातार काम कर रहा है.
aajtak.in