UK General Election Results: ब्रिटेन के आम चुनावों में लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है. हाउस ऑफ कॉमंस की 650 सीटों के लिए हुए चुनाव में से 641 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. किएर स्टार्मर की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरी मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी को इन 641 में से 410 सीटों पर जीत मिली है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगुवाई में चुनाव लड़ी कंजर्वेटिव पार्टी 119 सीटें ही जीत सकी है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दी है.
ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमंस की 650 सीटों के लिए हुए चुनाव में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 326 सीटों का है और लेबर पार्टी का नंबर इससे कहीं अधिक है. लेबर पार्टी की प्रचंड जीत और कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार के साथ ही बात एक छोटी पार्टी रिफॉर्म यूके और इसके नेता निगेल फराज की भी हो रही है. निगेल फराज हाउस ऑफ कॉमंस पहुंचने के लिए सात बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन हर बार उनको हार का सामना करना पड़ा. 60 साल के निगेल फराज अपनी आठवीं कोशिश में जीत हासिल कर हाउस ऑफ कॉमंस पहुंचने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन का PM बनेगा फैक्ट्री वर्कर का बेटा, संघर्षों से निखरना सिखाती है Keir Starmer की रियल लाइफ
फराज की पार्टी को चुनाव में चार सीटों पर जीत मिली है. रिफॉर्म यूके भले ही चार सीटों पर सिमट गई हो लेकिन कंजर्वेटिव की बड़ी हार और लेबर पार्टी की प्रचंडी जीत में उसका बड़ा रोल रहा है. ब्रिटिश चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो जिन सीटों पर लेबर पार्टी के उम्मीदवार आराम से जीतने में सफल रहे, उन सीटों पर रिफॉर्म यूके प्रदर्शन का बेहतर रहा है. ऐसी बहुत सी सीटों पर निगेल फराज की पार्टी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे और ऋषि सुनक की पार्टी के उम्मीदवारों को तीसरे स्थान पर धकेल कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार की स्क्रिप्ट लिख दी.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, ऋषि सुनक सत्ता से बाहर, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 405 सीटें
ब्रिटिश चुनाव में रिफॉर्म यूके ने अपने प्रदर्शन से चौंका दिया. चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन को खुद फराज ने भी आश्चर्यजनक बताया है. मतगणना के शुरुआती दो चरणों में रिफॉर्म यूके ने 29 और 27 फीसदी वोट हासिल किए. ब्रिटिश चुनाव में रिफॉर्म यूके के नेता निगेल फराज ने इस प्रदर्शन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि यह किसी भी प्रिडिक्शन या प्रोजेक्शन से परे है. यह करीब-करीब अविश्वनीय है. गौरतलब है कि निगेल फराज की रिफॉर्म यूके ब्रिटेन की एक दक्षिणपंथी पार्टी है. इस चुनाव के पहले इस पार्टी से कभी कोई नेता हाउस ऑफ कॉमंस का सदस्य नहीं रहा है.
ब्रेक्जिट पार्टी के रूप में रही पहचान
निगेल फराज उस यूकेआईपी के नेता थे, जिसने 2014 के यूरोपीय संघ चुनाव में 27 फीसदी वोट शेयर के साथ 24 सीटें जीती थीं. यूकेआईपी ने ब्रेक्जिट का मुद्दा उठाते हुए इसे लेकर जनमत संग्रह कराने की मांग थी. फराज की पार्टी की अगुवाई वाली पार्टी की मांग के आगे ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को झुकना पड़ा था. जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ की सदस्यता छोड़ दी थी.
aajtak.in