ब्राजील में पिछले हफ्ते (9 अगस्त) एक भयानक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबो ने बुधवार को बताया कि दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों के पास अब 'ब्लैक बॉक्स' की पूरी ट्रांसक्रिप्ट है. हालांकि, इस ट्रांसक्रिप्ट से अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. टीवी ग्लोबो ने जांच कर रहे अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की ट्रासक्रिप्ट से पता चलता है कि पायलट और को-पायलट ने दुर्घटना से लगभग एक मिनट पहले विमान के तेजी से गिरने को लेकर आपस में बात की थी. हालांकि, टीवी ग्लोबो ने इससे संबंधित न तो ऑडियो जारी किया और न ही ट्रांसक्रिप्ट.
करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसक्रिप्ट में करीब दो घंटे की ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल है, जिसमें को-पायलट विमान के पायलट से पूछता है कि 'क्या हो रहा है. इसपर पायलट का जवाब आता है कि विमान को स्थिर करने के लिए ज्यादा ताकत की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: 'कटी पतंग' जैसा आसमान से गिरा जहाज, ब्राजील प्लेन क्रैश का खौफनाक VIDEO वायरल
क्या बोली वायु सेना
ब्राजीलियाई वायु सेना ने अपने बयान में कहा था कि पायलटों ने किसी आपात स्थिति या प्रतिकूल मौसम की स्थिति की जानकारी नहीं दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, जांच कर रहे लोगों के अनुसार, अकेले ऑडियो के विश्लेषण से दुर्घटना का कारण निर्धारित करना फिलहाल संभव नहीं होगा. अधिकारियों ने आग लगने, बिजली गिरने या इंजन टूटने जैसी किसी विशेष आवाज की पहचान नहीं की है.
जानें क्या है पूरा मामला
यह हादसा तब हुआ था जब एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जाते वक्त अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. इस हादसे के वीडियो भी सामने आए थे. जिसमें विमान को तेजी से नीचे आते देखा जा सकता है.
aajtak.in