रूस को बड़ा झटका! कमांड पोस्ट पर यूक्रेनी हमले में रूसी नौसेना के डिप्टी हेड की मौत

इस हमले की पुष्टि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेम्याको ने की है. कोझेम्याको ने कहा कि मेजर जनरल गुडकोव एक अधिकारी के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए मारे गए. उनके साथ अन्य 10 रूसी सैनिकों की भी जान गई है. उन्होंने इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

Advertisement
यूक्रेन के हमले में रूस के टॉप अधिकारी की मौत यूक्रेन के हमले में रूस के टॉप अधिकारी की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. रूस की नौसेना के उपप्रमुख (डिप्टी हेड ऑफ रशियन नेवी) मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है. रूसी अधिकारियों के मुताबिक, गुडकोव की मौत कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा किए गए एक हमले में हुई.

इस हमले की पुष्टि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेम्याको ने की है. कोझेम्याको ने कहा कि मेजर जनरल गुडकोव एक अधिकारी के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए मारे गए. उनके साथ अन्य 10 रूसी सैनिकों की भी जान गई है. उन्होंने इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

Advertisement

हमला कहां और कैसे हुआ?

यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क क्षेत्र के कोरेनेवो में स्थित एक कमांड पोस्ट को यूक्रेन की सेना ने निशाना बनाया. अनौपचारिक रूसी और यूक्रेनी सैन्य टेलीग्राम चैनलों पर पहले ही इस हमले की खबरें आई थीं, जिसमें बताया गया कि एक उच्चस्तरीय रूसी सैन्य अधिकारी समेत कई जवान मारे गए हैं.

बाद में गवर्नर कोझेम्याको ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए साफ किया कि मृतक अधिकारी मिखाइल गुडकोव ही थे, जो रूसी नौसेना के डिप्टी हेड होने के साथ-साथ यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सक्रिय एक ब्रिगेड की कमान भी संभाल रहे थे.

रूस की बड़ी सैन्य क्षति

गुडकोव की मौत को रूस की सैन्य कमान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वे 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेनी हमले में मारे गए सबसे वरिष्ठ रूसी सैन्य अधिकारियों में से एक हैं.

Advertisement

वह केवल समुद्री संचालन के विशेषज्ञ ही नहीं थे, बल्कि उन्हें यूक्रेन के खिलाफ रूसी जमीनी ऑपरेशनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखा गया था. उनकी रणनीतिक क्षमताएं और कमान शैली रूसी सेना के भीतर प्रभावशाली मानी जाती थीं.

रूस में शोक और सतर्कता

गवर्नर कोझेम्याको ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने मिखाइल गुडकोव से वर्षों तक करीबी संवाद बनाए रखा था, और उन्हें एक समर्पित देशभक्त और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया. रूसी सैन्य प्रतिष्ठान में इस मौत को गंभीरता से लिया जा रहा है, और आंतरिक स्तर पर सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement