'बचे हुए बंधकों की रिहाई के लिए आगे बढ़ी बातचीत लेकिन कोई डील नहीं', बोले नेतन्याहू

नेतन्याहू, जो अपनी दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के भीतर से युद्ध जारी रखने और गाजा में मानवीय मदद रोकने के दबाव में हैं. उन्होंने अपने ऑफिस की ओर से जारी एक वीडियो मैसेज में कहा कि 'बात आगे बढ़ी है', लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी.

Advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Image: AP) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Image: AP)

aajtak.in

  • यरुशलम,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:54 AM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार (10 जून) को कहा कि गाजा में बचे हुए बंधकों की रिहाई के प्रयासों में 'अहम सफलता' मिली है, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी समझौते तक पहुंचने की उम्मीदें जगाना अभी जल्दबाजी होगी.

हालांकि अमेरिका, मिस्र और कतर की ओर से गाजा में सीजफायर बहाल करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इजरायल और हमास दोनों ही अपनी मूल शर्तों पर अड़े हुए हैं. दोनों एक-दूसरे पर वार्ता विफल होने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

नेतन्याहू पर गठबंधन सरकार का दबाव

नेतन्याहू, जो अपनी दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के भीतर से युद्ध जारी रखने और गाजा में मानवीय मदद रोकने के दबाव में हैं. उन्होंने अपने ऑफिस की ओर से जारी एक वीडियो मैसेज में कहा कि 'बात आगे बढ़ी है', लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी.

अमेरिका ने हमास को दी उम्मीदें

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अमेरिका हमास को कुछ गारंटी देने की कोशिश कर रहा है, जिनमें युद्ध समाप्ति की दिशा में कदम शामिल हैं. हालांकि सूत्र ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को लेकर आशावादी अमेरिका के अधिकारी हैं, न कि इजरायल के. साथ ही वाशिंगटन की ओर से इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का दबाव भी बताया गया.

Advertisement

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और इस वार्ता में अमेरिका के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के प्रतिनिधियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. वहीं हमास की ओर से भी फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement