बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का निधन, 64 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से बेलारूस में शोक की लहर दौड़ गई है. मेकी ने 2012 से अपना पद संभाला था. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मेकी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement
व्लादिमीर मेकी (फाइल फोटो) व्लादिमीर मेकी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मिन्स्क,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:05 AM IST

बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मेकी सोमवार को रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे. उनके निधन से बेलारूस में शोक की लहर दौड़ गई है. मेकी ने 2012 से अपना पद संभाला था. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मेकी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया कि बेलारूस के विदेश मंत्रालय के प्रमुख व्लादिमीर मेकी की मौत की ख़बर से हम स्तब्ध हैं.

Advertisement

वहीं, बेलारूस के निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना सिखानसकाया ने मेकी के निधन पर टिप्पणी करते हुए मेकी को बेलारूसी लोगों को गद्दार कहा था. स्वेतलाना ने कहा कि 2020 में मेकी ने बेलारूसी लोगों को धोखा दिया और अत्याचार का समर्थन किया. बेलारूस के लोग उन्हें इसी तरह से याद रखेंगे.

64 वर्षीय मेकी ने हाल ही में सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) के एक सम्मेलन में भाग लिया था. वहीं, 2020 में बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव और बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले मेकी पश्चिम देशों के साथ बेलारूस के संबंधों को सुधारने के भरसक किए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए रूस की आलोचना भी की थी. हालांकि उन्होंने विरोध शुरू होने के बाद अचानक अपना रुख बदल दिया था. अपने बचाव में उन्होंने ये कहा था कि वह पश्चिम के एजेंटों से प्रेरित थे.

Advertisement

फरवरी में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के बाद रूस और बेलारूस के बीच घनिष्ठ संबंधों के समर्थक मेकी ने कहा था कि पश्चिम ने युद्ध को उकसाया था और यूक्रेनी अधिकारियों को रूस की शांति की शर्तों से सहमत होना चाहिए.

युद्ध शुरू होने से कुछ दिन पहले ही मेकी ने दावा किया था कि बेलारूस के क्षेत्र से यूक्रेन पर कोई हमला नहीं होगा. लेकिन कुछ दिनों बाद रूसी सैनिकों ने साबित कर दिया कि वह गलत था.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement