ISKCON के पुजारी चिन्मय दास को मिली जमानत, बांग्लादेश में 6 महीने से जेल में थे बंद

ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 6 महीने बाद जमानत मिल गई है. वे बांग्लादेश की जेल में बंद थे. चिन्मय दास को पिछले साल नवंबर में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Chinmay Das (File Photo) Chinmay Das (File Photo)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 6 महीने बाद जमानत मिल गई है. वे बांग्लादेश की जेल में बंद थे. चिन्मय दास को पिछले साल नवंबर में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चटगांव न्यायालय में जमानत पाने के कई असफल कोशिशों के बाद, चिन्मय दास के वकील ने आखिरकार ढाका में बांग्लादेश हाई कोर्ट में आज की सुनवाई में उन्हें जमानत दिलवाई है.

Advertisement

बता दें कि शेख हसीना के शासन के खात्मे के बाद चिन्मय दास बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के लिए एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरे थे. इसके बाद उन्हें 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में ढाका पुलिस की जासूसी ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए सर्वे और सत्यापन करेगी मणिपुर पुलिस

अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने 26 नवंबर को चटगांव के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. तब से वह जेल में थे. चिन्मय दास के वकील ने कोर्ट में उनकी जमानत के लिए कई बार याचिकाएं दयर की थी, लेकिन खारिज कर दिया जा रहा था. 2 जनवरी को उनकी एक जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

Advertisement

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद यहां हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं शुरू हो गई थी. इस दौरान उन्होंने समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी और हिंसक घटनाओं की आलोचना की थी. उनपर बांग्लादेश के झंडे का अपमान करने का आरोप लगा था. उनके किलाफ देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: मथुरा में अवैध रूप से रह रहे हैं रोहिंग्या और बांग्लादेशी... दावे को यूपी पुलिस ने इस दलील के साथ किया खारिज

चटगांव की एक अदालत ने पिछले साल चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हुई झड़पों के दौरान अदालत परिसर में एक मुस्लिम वकील की मौत से संबंधित मामले में 63 हिंदू वकीलों को अंतरिम जमानत दी थी. उनके खिलाफ इस अपराध के संबंध में मामले दर्ज किए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement