'बांग्लादेश में जिहाद के दो चेहरे, दोनों का मकसद भारत विरोध...', तसलीमा नसरीन की खरी-खरी

तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'बांग्लादेश में जिहाद के दो अलग रूप हैं. मदरसों से निकले और विश्वविद्यालयों में पढ़े-लिखे, दोनों की सोच भारत-विरोध को साझा लक्ष्य मानती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भारत-बांग्लादेश के सांस्कृतिक रिश्ते टूटे तो कट्टरता को बढ़ावा मिलेगा. नफरत और हिंसा के बजाय संवाद, संस्कृति और शांति की मौजूदा हालात में समाधान है.'

Advertisement
तसलीमा नसरीन ने दी चेतावनी  (Photo: Screengrab) तसलीमा नसरीन ने दी चेतावनी (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक हालात और वहां हो रही हिंसा को लेकर वहां की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा बांग्लादेश में जिहाद के दो अलग-अलग रूप बताए जा रहे हैं, लेकिन दोनों की दिशा और उद्देश्य एक जैसे माने जाते हैं. एक वर्ग वह है, जो दाढ़ी और टोपी में मदरसों में पढ़ा-लिखा दिखता है, जबकि दूसरा वर्ग पश्चिमी कपड़ों में, विश्वविद्यालय की डिग्री लेकर सामने आता है. रूप अलग होने के बावजूद दोनों का काम और सोच समान बताई जाती है और वो है भारत के प्रति शत्रुता. उनका साझा सपना युद्ध की ओर बढ़ना और पाकिस्तान के साथ खड़े होना बताया जाता है.

Advertisement

जिहाद के अलग रूप, लेकिन भारत-विरोध और युद्ध का साझा लक्ष्य

हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी साफ किया कि बांग्लादेश की पूरी आबादी अभी जिहादी नहीं बनी है. देश में आज भी बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्र सोच, प्रगतिशील विचारधारा और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं. इसी वजह से बांग्लादेश के सामने अब भी एक मौका मौजूद है खुद को एक गैर-सांप्रदायिक, सभ्य और आधुनिक राष्ट्र के रूप में दोबारा गढ़ने का.

तसलीमा नसरीन ने इस संदर्भ में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश और भारत के बीच सांस्कृतिक रिश्ते नष्ट होते हैं, तो इसका सीधा फायदा कट्टरपंथी ताकतों को मिलेगा. सांस्कृतिक संपर्क टूटने की स्थिति में जिहादी सोच के पनपने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे नफरत और हिंसा को बल मिल सकता है.

सांस्कृतिक रिश्ते बचे तो बांग्लादेश का भविष्य सुरक्षित, कट्टरता पर लगेगी रोक

Advertisement

लेख में यह भी जोर दिया गया है कि नफरत का जवाब नफरत से नहीं दिया जाना चाहिए. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.  उन्होंने कहा, शांति, संवाद और सांस्कृतिक निरंतरता ही दोनों देशों के लिए बेहतर भविष्य की राह है.

तसलीमा नसरीन ने यह अपील भी की कि खेल, कला और संस्कृति को राजनीति और टकराव से दूर रखा जाए. क्रिकेट चलता रहे, रंगमंच और सिनेमा जीवित रहें, संगीत, पहनावा और फैशन का आदान-प्रदान बना रहे, और पुस्तक मेलों जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां जारी रहें. इन पर रोक लगाने से शायद भारत को कोई बड़ा नुकसान न हो, लेकिन इसका सबसे बड़ा खामियाजा खुद बांग्लादेश को भुगतना पड़ेगा.
 
उन्होंने लिखा, अगर नफरत और टकराव की राह चुनी गई, तो कट्टरता मजबूत होगी लेकिन अगर सांस्कृतिक रिश्ते, संवाद और सह-अस्तित्व को बचाया गया, तो बांग्लादेश के लिए एक समावेशी और शांतिपूर्ण भविष्य संभव है, जिसमें  युद्ध की बजाय क्षेत्रीय शांति को प्राथमिकता मिले.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement